बुधवार, 25 मार्च 2015

Failed Dream catchers



Dream catcher is a net or web made of willow, used by native Americans to filter bad thoughts. It was part of native tradition to put this web or net outside their abode to keep bad dreams at bay. This tradition originated from an ancient lore of theirs. There was a deity which secured kids from having bad dreams. But, when the native population spread far away this deity was unable to reach every where, she devised this formula of stopping and filtering bad thoughts from children's mind.  

In today's context, this term suits Indian Prime minister, present and past. And this with reference of  their efforts to repair, mend or upgrade relations with our neighbor, Pakistan. Each and every PM of India dreamed of having good relations with Pakistan and they all have utterly failed on this front. Starting from Pandit Nehru's efforts in later half of his tenure to mend relations with Pakistan to the current incumbent of the post, Narendra Modi, all have done U turns on their stated policy on Pakistan to repair relations, but to no avail. 

After the initial bitterness of Partition and Kashmir war of 1947-48, and demise of Jinnah and Liaqat, Nehru made several attempts to mend the relations. He went on to the extent of putting aside his democratic ethos and tried to deal with Pakistan with softness then under a martial law regime, which he despised. In 1960 he signed historic Indus Water treaty with Pakistan, which expert believe was heavily tilted towards Pakistan. He visited Pakistan that year, held talks with Martial law administrator Field Marshall Ayub Khan, but nothing substantial decisions were reached, especially about the biggest thorn in the flesh of Indo-Pak relations, Kashmir. Ayub made peace with China on disputed Kashmir boundary and opened a friendship front on McMahon line which later became biggest source of strength for Pakistan on diplomatic count. But India and Pakistan failed to repeat this feat on their relations. This failure cost India hugely. Because then was a generation of Indo-Pak leadership which just a few years ago was fighting together against the British, before they started fighting each other. There was still some bonhomie left among them. Some of them had personal equations. Like, Ayub was personal friend of then Indian High Commissioner Rajeshwar Dayal posted in Karachi, when Nehru visited Pakistan in 1960. Dayal was DC of Mathura before partition and Ayub was posted as Corps Commander there. They were very good friends. Ayub was very much willing to reach on solution on Kashmir. He used good office of his friend Rajeshwar Dayal to convey his willingness to Nehru. But Nehru believed that being a dictator Ayub is not a true representative of will of People of Pakistan. So India missed and opportunity then. 

Again, after defeat in war with China, Nehru attempted for a negotiated settlement with Pakistan. He released Sheikh Abdullah from jail and sent him to Rawalpindi. But before Abdullah could complete his Pakistan visit, Nehru died. Although even if he would have been alive, resolution of Kashmir issue and better relations with Pakistan wouldn't have happened. Because by then, Ayub's mind had changed. He was emboldened by supply of Patton tanks and defeat of India at the hands of his ally China. 

By 1964, Ayub was planning to take Kashmir from India through military means. He tried his luck a year later, when in 1965 Pakistan escalated border skirmishes up to Operation Gibraltar and invaded Kashmir under the garb of revolt. That's another part of history. But second PM of India Lalbahadur Shastri signed a peace deal with Pakistan in Tashkent under U.S.S.R. pressure. This deal couldn't eve take off as Shastri died on the night deal was signed. Third Indian PM, Indira Gandhi didn't evn seriously try to mend relations with Pakistan. She even dismembered Pakistan with helping in birth of Bangladesh. Though in 1972, she lost most of the military achievement while negotiating Simla agreement. Morarji Desai was too lame to have any meaningful dialogue with Pakistan. Indira in her second inning was more focused on grooming a heir than doing deft diplomacy. In 1983, future PM of India, Rajiv Gandhi sowed the seeds of the mess in which India finds itself today. He counselled Indira to sack popular Farrukh Abdullah government and install a puppet one. This one stroke of political misjudgement raised the stake of Pakistan in Kashmir and thereby made the Indo-Pak relations more complex. When after Zia's death, democracy returned in Pakistan, Rajiv visited Pak in 1988. His smiling photos with young Benazir Bhutto became talk of town. There inter personal bonhomie aside, but those young leaders could achieve nothing in terms of their national goals. Rigged Kashmir elections of 1987 brought militancy from across the border. And we are still counting national loss due to this fraud of Rajiv. Extending terrorism as state policy, Pakistan has been trying to drain India of its resources since then. But Indian PMs have made somersaults and u turns often under external pressure and many a times to fulfill their dreams of having good relations with Pakistan. Whether it was PV Narsimha Rao or AB Vajpayee or Dr. Manmohan Singh or now Narendra Modi, all have tried sometimes hard and sometimes soft approach towards Pakistan with not a single benefit. Modi started off with inviting all neighbours for his swearing in. And then cancelled FS level talks in August lst year when Pak High Commissioner met with Hurriyat leaders. Again after covert US pressure he sent his FS on a tour of Islamabad with no clear objectives. But now what happened on Pakistan day celebrations, and how MOS MEA VK Singh has reacted on social media, it is amply clear that Modi govt is a divided house on the issue of relations with Pakistan. Like his predecessors, Modi also nurses  a secret wish of having good.  relations with Pakistan and  wants to resolve Kashmir tangle during his regime,so that, his name gains a place in eternity. But, Pakistan is still  biggest unsolved puzzle for  Indian leaders and diplomats alike. Being a neighbor, it makes sense to attempt having  good relations with Pakistan.  But, historical proofs say Pakistan cannot be trusted. Some people have cited example of Israel dealing with Palestine. But, make no mistake, while Palestine is still to gain even statehood, Pakistan is a nuclear armed nation having a strong army. So, what is way out? How to deal with Pakistan. For me, Carrot and Stick policy of British seems best.


मंगलवार, 24 मार्च 2015

A Good 'Score'


A 'score' is an archaic term meaning twenty.It was made historically famous by legendry US president Abraham Lincoln in his Gettysburg Address when he started that address by saying, Four 'scores' and seven years ago...meaning 87 years ago. He made Gettysburg Address in 1863 and what he was mentioning was the year 1776, when the US made declaration of independence from the Brits. Later Four 'scores' and four years later, India's first prime minister Jawaharlal Nehru started his famous 'tryst with destiny' speech with the words, Years ago, we made a tryst with destiny'. Clearly the speech of Pandit Nehru was inspired from Gettysburg address of Lincoln, but he did not use the word, 'score'. Because, by then this word was out of use. Decade was more common to describe a bunch of years. And if he had started off by saying 'decades ago' the impact would have been surely less. The question arises, when the word became obsolete in Nehru's time, why use it now? The question is apt. But use of 'score' in this article is deliberate to describe two decades. Because, while we are going to discuss modern achievements, its roots are as primitive as the 'score'. This year, India is going to celebrate a 'score' or twenty years of mobile telephony. Mobile services started in India on 15th August 1995 in Delhi. In the last two decade the sector has grown like a blast. India now stand second largest user of mobiles in the world. It is second fastest growing internet user market piggybacking mobile revolution. Even in terms of revenue, it's third largest. And that has been achieved in mere two decades. That's 'good score' indeed. Consider the impediments. Mobile services started off with complete govt hold. And then came the National Telecom Policy, by Narsimha Rao govt. The sector faced innumerable challenges, was involved in several very huge scams, faced financial and technical challenges and still it got the good going. Starting with corporatisation of DoT, then stake sale in VSNL, thereafter preferential licencing during Vajpayee regime, 2G spectrum allocation scam during Manmohan Singh govt and mopping up govt revenues during Modi regime, the mobile sector in India has seen it all. Policy bungling by government, corporate greed leading to scam by industrialists and then fear of retrospective tax. Whether inadvertently or deliberately, efforts have been made to pull it down. Indian Judiciary also played a very big role. It struck down 2G spectrum allocation, the same spectrums which hugely helped mobile penetration across the nation, catapulted India to number two slot.Even the courts ordered removal of Mobile towers declaring them as health hazards. But, all those hindrances proved a booster. They helped the mobile sector rid off its black sheeps and march ahead. Now India is a big market of smartphones. Internet user base is expanding with help of mobiles. Value added services, app market have created a whole new arena for the youth. Commercial, social services are taking help of mobiles to reach out to the last Indian. The current government is giving huge push to digitization with mobile devices at the centre of thrust.Now your bank, hospital, office, entertainment, household devices, all are driven by your mobile. You get news from it, get connected to people through this, can pay your bills, even gauge your hear. Mobiles have also been working as social equalizer. Now everyone is using the same services without even thinking of their respective social standing. Despite being mostly driven by private capital, mobiles have been major employment avenues and are hugely contributing to public coffers in a huge way as seen in latest spectrum auctions. These tiny smart devices are new engines of growth. They are helping in social uplifting as well. And if we talk about drawbacks of having this successfull 'Score' of mobile revolution, there are many. They may have increased distance communication but they also have reduced inter personal communication inside four walls of a household. Along with helping with ease of doing things, mobiles have also led to broad basing of corruption, fraudulent filthy corporate practices also have piggybacked with it. It is perhaps for the drivers of this industry to rid it off the mal practices, its malaise, it's trouble making habits. Only then it will realize its true potential. Maybe India can become number one in this sphere. Till then, its "Good Score". Amen.

Ghar Wapsi in Denmark




Weeks ago, when Modi government was facing opposition heat over its fringe support arms' Ghar Wapsi campaign, even visiting US president Barack Obama came and preached religious tolerance to India. But, around same time Obama wilfully ignored similar campaign of religious re conversions being propounded by the political parties of his trans Atlantic ally Denmark. A major opposition political outfit Denmark People Party or DF as it is popularly known has been campaigning to support those people who want to come out of Islam. Denmark has been at the forefront of Europe's fight back against what it calls threat from aggressive, oppressive Islamism, which puts conditions for life and free speech. It was in Denmark where for the first time controversy over Prophet Muhammed erupted around a decade ago and which sadly became a precursor to Charlie Hebdo terrorist attack. Europe with majority of Christian population and avowed secularism and freedom of speech has been pushing the boundaries of secularism and free speech by mostly demonising Islam. Adherents of Islam now stand marginalized across European societies. After Danish cartoon row and Charlie Hebdo incidents, followers feel threatened. We have seen some retribution too. Lots of European youth now are rushing to join ISIS to express their pent up feeling. But, those faithful of Islam who are left behind are feeling the heat. To capitalize on their fear, Denmark People's Party has propounded their theory of helping those people who 'Wish to Renounce Islam'. DF, by which name Denmark People Party is known has a vote share of more than 19 per cent has been vehemently and vociferously opposing Islamism and has dubbed it a threat to Exalted European Society. Now its chief, Martin Henriksen says that we need to help people who want to come out of oppression of Islamism. He further explains that the decision has to made by individuals themselves. But, once they decide to leave Islam, they need a place where they can find refuge and respect. This is almost akin to the Ghar Wapsi theory of RSS affiliates. DF's this campaign has found support from main opposition party of the nation, Venstre. Its spokesperson has said that DF should also find money to support its campaign. Though the ruling Social Democrats have denounced DF's plan saying it I against the social fabric of the country. The question is why the need arose foe the DF to help those who wish to Renounce Islam. In a 60 lakh population of Denmark, Muslims are less than five percent. Still the majority feels their presence threatening. Because Danish Muslim Party claims that due to their incessant efforts, Denmark will become first Muslim state of Europe. Do we find an echo of Danish political upheavals in India. Yes. Because here too, even after getting a majority of its own, BJP feels threatened by secularism and what the Danes say, is Oppressive Islamism of adherents of Islam. BJP also needs campaigs like Ghar Wapsi to expand its support base. In 2014 elections the party got majority despite less than four people opted for it, out ten who voted. Incidentally it should have been for the Congress to start a campaign like Danish Peoples Party becauslike DF of Denmark it got 19% vote share in 2014,elections. Why didn't Congress follow Danish model? Because it is yet to decide by which leader the party should be led. The decision on the model to be followed,comes at a very later stage.

शुक्रवार, 20 मार्च 2015

बेलछी से बूंदी तक



ये बात क़रीब चार दशक पुरानी है...साल था 1977....महीना शायद अगस्त का था...बिहार के बाढ़ ज़िले के एक गांव बेलछी में बहुसंख्यक कुर्मियों ने 11 हरिजनों को मार डाला था। सत्तर और अस्सी के दशक में जातिवाद से जूझते बिहार के लिए ऐसी घटनाएं आम थीं।

मग़र बेलछी को हिंदुस्तान की राजनीति में मील का पत्थर बना दिया एक तस्वीर ने..ये हत्याकांड की तस्वीर नहीं थी...ये तस्वीर थी पू्र्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की...जनता पार्टी के हाथों सत्ता गंवा चुकी थीं उस वक़्त इंदिरा गांधी...और जनता सरकार के हमलों का सामना कर रही थीं। उसी वक़्त ये बेलछी कांड हुआ था...और इंदिरा गांधी ने तय किया था कि सत्ता सुख दोबारा पाने के लिए उन्हें ज़मीन पर उतरना होगा...सो वो बिहार के पटना से सड़क के रास्ते बेलछी गांव की ओर रवाना हुईं...मग़र, गांव से क़रीब पांच किलोमीटर पहले ही सड़क ख़त्म हो गई...बारिश के दिन थे, और चारों ओर पानी और घास...पगडंडी भी पानी में ही डूबी हुई थी, लिहाज़ा इंदिरा ने पॉलिटिकल मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए तय किया कि वो हर हाल में बेलछी जाएंगी...और इसके लिए उन्होंने भारत के प्रतीक माने जाने वाले जानवर हाथी की मदद ली...हाथी पर सवार इंदिरा की ये तस्वीर...जनता पार्टी के विरुद्ध एक प्रतीक के तौर पर आज भी याद की जाती है।

ये बात और है कि सत्ता बदली, हुक्मरान बदले, मग़र बेलछी में आज भी न सड़क पहुंच सकी है और न सरकार...अलबत्ता अब वो गांव से बाढ़ ज़िले का एक ब्लॉक  बन गया है।

पर आज...बात बेलछी की नहीं...विरोध की राजनीति के दूसरे प्रतीक की करते हैं...ये तस्वीर है...रफ़्तार और आक्रामक मुद्रा में आगे बढ़ती हुईं, आज की कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी की।

पिछले दस दिनों में इंदिरा की विदेशी बहू और राजनैतिक उत्तराधिकारी बनीं सोनिया गांधी, ख़ुद को अपनी सास के राजनैतिक अंदाज़ में ढालने की पुरज़ोर कोशिश करती नज़र आई हैं।

कभी उन्होंने अपने प्यादे प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह के लिए पैदल मार्च किया, तो कभी मोदी सरकार के लाए भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक के विरुद्ध, संसद से राष्ट्रपति भवन तक विपक्षी नेताओं के साथ क़दम ताल मिलाई है। और अब वो उन क्षेत्रों में पहुंचने का प्रयास कर रही हैं, जहां दस सालों के अपने राज़ में उन्होंने शायद  ही जाने की कोशिश की हो।

अचानक सोनिया गांधी को किसानों की इतनी फिक्र हो गई है वो राजस्थान के कोटा और बूंदी जा जाकर किसानों की बर्बादी के मातम में शरीक़ हो रही हैं...उनका ग़म अपने सिर आंखों पर ले रही हैं।

उनका सत्ता के शिखर से राजनीति की ज़मीनी जंग में उतरना...विरोध की आज की राजनीति का प्रतीक बन रहा है। अपनी सासू मां की तर्ज़ पर ये प्रतीक गढ़ना सोनिया के लिए ज़रूरी भी है और मजबूरी भी। ज़रूरी इसलिए कि पिछले साल के लोकसभा चुनाव में पार्टी की शर्मनाक, ऐतिहासिक और रिकॉर्ड पराजय से पस्त कार्यकर्ता को सदमे से उबारना होगा, उसमें नया जोश भरना होगा, ताकि अगले चार सालों के लिए मुख्य विपक्षी दल के अपने नए रोल के लिए नेता-कार्यकर्ता तैयार हो सकें।

और मजबूरी इसलिए क्योंकि सोनिया गांधी के चुने हुए वली अहद या युवराज...राहुल गांधी ऐसा कोई भी पैमाना या प्रतीक गढ़ने में बुरी तरह नाकाम रहे हैं। वो अहम मौक़ों पर ग़ायब रहने की अपनी आदत से मजबूर हैं...और सोनिया व उनके समर्थकों की फौज के पास फिलहाल दूसरे विकल्प नहीं दिख रहे।

वैसे, सोनिया गांधी की पूरी की पूरी राजनीति ही, अपनी सास इंदिरा के आज़माए कामयाब सियासी नुस्खों के रीमेक की है। फिर वो चाहे, सिर पर पल्लू रखने की भारतीय परंपरा हो, नाकाबिल बेटों को उत्तराधिकार की कमान सौंपना हो, या फिर अब पराजन के पश्चात पदयात्रा।

सत्ता में रहते हुए जनता से दूरी इंदिरा गांधी की अदा थी और सोनिया ने इस अदा को आत्मसात किया है। दस सालों के यूपीए के राज में, ऐसी ज़मीनी राजनीति की न उनको ज़रूरत थी, न उन्होंने इसके लिए कभी कोई कोशिश की। ये इंदिरा स्टाइल राजनीति की ट्रू कॉपी थी।

ये बात समझने के लिए फिर से फ्लैशबैक में जाना होगा। 1971 के मध्यावधि चुनावों में शानदार जीत के बाद...इंदिरा ने ख़ुद को पीछे कर लिया था और बेटे संजय को राजनीति के केंद्र में लाने की कोशिश में जुट गईं थीं। 1975 की इमरजेंसी के बाद तो मानो पूरी कमान ही संजय के हाथ में सौंप दी थी उन्होंने। जनता से कटी, कार्यकर्ताओं और नेताओं से कटी इंदिरा गांधी...सरकारी फाइलों में दस्तख़त का प्यादा भर बन गईं थीं।

मग़र 1977 में जब कांग्रेस को पहली बार उनके नेतृ्त्व में हार मिली...तो अचानक इंदिरा को याद आया कि हिंदुस्तान में जनता जनार्दन भी है। सो उन्होंने अपने घर पर जनता दरबार लगाना शुरू कर दिया था। इंदिरा के इस मास्टरस्ट्रोक को उनके विरोधियों को भी अपनाना पड़ा था। जब इंदिरा की तर्ज पर पीएम मोरारजी देसाई और गृह मंत्री चौधरी चरण सिंह ने भी अपने अपने जनता दरबार शुरू कर दिए। इन दरबारों के फ़र्क़ को तवलीन सिंह ने अपनी क़िताब दरबार में बख़ूबी बयां किया है।

सत्ता में रहते हुए, सोनिया ने जनता तो क्या, कांग्रेस के नेताओं तक के लिए दरबार नहीं लगाया। उनका घर, गुु्प्त मुलाक़ातों और राजनैतिक अफवाहों का केंद्र बिंदु रहा। सात रेस कोर्स रोड में बैठे मनमोहन सिंह, का इस्तेमाल सोनिया ने उसी तरह किया जैसे संजय गांधी की चौकड़ी ने इमरजेंसी के दौरान इंदिरा का किया था। और 1980 में संजय की मौत के बाद राजीव गांधी और उनके सलाहकारों ने किया था। जब, कश्मीर में बेहद लोकप्रिय फ़ारुख़ अब्दुल्ला सरकार को बर्ख़ास्त कर दिया गया 1983 में, वो भी उस वक़्त जब एक और बॉर्डर स्टेट पंजाब आतंकवाद से जूझ रहा था। फिर 1984 में...बिना किसी तैयारी के सेना से स्वर्ण मंदिर पर हमला बुलवा दिया। ताज़ा ताज़ा राजनीति में आए राजीव गांधी इतनी हड़बड़ी में थे कि कॉमन सेंस भी इस्तेमाल करने को राज़ी नहीं थे। और इंदिरा गांधी, अपने फेवरेट बेटे को गंवाने के बाद, इमोशनली पूरी तरह राजीव पर निर्भर थीं और हर फ़ैसले पर दस्तख़त करती गईं।

क़रीब तीस साल बाद, गांधी परिवार का इतिहास, कांग्रेस का इतिहास ख़ुद को दोहरा रहा है। बार-बार की नाकामियों के बावजूद, बुनियादी मसलों पर मतभेद के बावजूद, सोनिया गांधी, बेटे राहुल गांधी को ही उत्तराधिकारी बनाने पर आमादा हैं। और इसके लिए सत्तर और अस्सी के दशक में अपनी सास के आज़माए नुस्खों के रीमेक, आज ख़ुद आज़मा रही हैं।

मग़र एक फ़र्क़ बुनियादी है। इंदिरा गांधी को विपक्ष में रहने के दौरान, जनता पार्टी की खिचड़ी का सामना करना पड़ा था। पर, सोनिया के सामने हैं....नरेंद्र मोदी जैसे तपे तपाए, और लोकप्रियता के नए मानदंड बनाने वाले नेता।

ऐसे में सत्तर और अस्सी के दशक के इंदिरा के नुस्खे, उनकी बहू सोनिया के बहुत ज़्यादा काम आएंगे, इसकी कम ही उम्मीद है।

भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक पर, अगर, सरकार अपना पक्ष सही तरीक़े से रखने में नाकाम रही है। तो कांग्रेस की अगुवाई में समूचा विपक्ष भी, केवल मार्च पास्ट की उपलब्धि हासिल कर सका है। दोनों के एप्रोच में बुनियादी फ़र्क़ क्या है, इसे समझाने में सोनिया का विदेशी होना आड़े आता है। और उनके सीनियर नेता तो उन्हीं प्रावधानों का विरोध कर चुके हैं, मंत्री रहते हुए, जिनमें बदलाव की बात आज मोदी सरकार कर रही है।

ये बात और है कि इंदिरा के हाथी की सवारी करने के 38 सालों बाद भी बेलछी जाने के लिए शायद अभी भी बारिश में हाथी की ही ज़रूरत पड़े। मग़र, भारत की राजनीति पिछले चार दशकों में इतना बड़ा बदलाव आया है कि कभी कांग्रेस विरोध से करियर शुरू करने वाले हर नेता आज, उसके साथ क़दमताल करते दिख रहे हैं। और विरोध के केंद्र में दक्षिणपंथी लोकप्रिय सरकार है।


बाबूजी चले गए

 

आप कैसे हैं?

'आई ऐम काउन्टिंग माई डेज़'।

मेरे सवाल के जवाब में यही कहा था उन्होंने। और वो काउन्टडाउन साल 2012 में 16-17 जून की दरम्यानी सियाह रात को कब पूरा कर लिया उन्होंने, पता ही नहीं चला। न पूछा, न बताया, न आगाह किया, न चेतावनी दी। आवाज़ उनकी बड़ी बुलंद थी। अक्सर मुझे रश्क़ होता था कि काश मैंने भी वैसी बुलंद आवाज़ पायी होती। लेकिन उस काली रात को न जाने उस आवाज़ की बुलंदी किस शून्य में गुम हो गई थी। और वो ख़ुद?  शायद वो भी शून्य में विलीन हो गए थे। एक नया काउन्टडाउन शुरू करने के लिए...और पीछे, हमारी ज़िंदगी में भी छोड़ गए थे ऐसा शून्य जो कभी नहीं भरा जा सकेगा।

लोगों ने कहा, "उन्होंने पूर्णायु पायी, सब सुख भोगा, उनके लिए बहुत अच्छा हुआ। उनके लिए बहुत अच्छा हुआ"
क्या वाक़ई?

महज़ 87 बरस छै महीने और 24 दिन तक चली बाबूजी के दिल की धड़कनों की गिनती...मेरे हिस्से में आए सिर्फ़ 37 बरस छै महीने और 25 दिन।  उनका सबसे बड़ा पोता हूं। सबसे बड़ा भाग मेरे ही हिस्से आया। फिर भी संतोष नहीं, आत्मा अतृप्त...उनसे और मांगने को जी करता है, थोड़ा सा ब्लैकमेल करके कुछ और हथियाने को। रूठने की ज़रूरत नहीं, सिर्फ़ एक बार कहने की देर थी। कह दो और भूल जाओ। पर उन्हें याद रहता था। फिर चाहे बरसों ही क्यों न बीत जाएं...किसी की भी डिमांड हो, याद रखते थे और अपनी क्षमता भर पूरी करने की कोशिश भी करते थे। क़िताबें, कपड़े, खाने-पीने की चीज़ें, ओढ़ना-बिछौना...औऱ न जाने कितनी अनगिनत चीज़ें। यक़ीन है कि अगर मैं कहता कि मेरा हिस्सा और बढ़ा दें, तो ज़रूर ऐसा करते...पर इतना दिया था उन्होंने कि मुझे लगता था कि कहने की ज़रूरत ही नहीं। और उन्होंने मेंरे हिस्से में 37 बरस 6 महीने और 25 दिन लगाए। हिसाब के बड़े पक्के थे। मन ही मन हिसाब लगाकर रखते थे। लल्लू का, महेन्दर का, पिंकू का, गीता का, राजू का, अन्ना का, सोमू का, गोलू का, प्रभात जी का, शम्मी का, छोटके लल्लू का, मास्टर साहब का, अभय का, अन्नू मियां का, दीपू का, श्रवण का, वैराग्य का, ईंदल का, गैताल का, परमानंद जी का, गनी भाई का, बचऊ भाई का, वक़ील साहब का, म्योहर वाले संतोष का, गोपुआ की महतारी का, अन्ना की मम्मी का...बड़ा सा कुनबा था उनका, यही कोई साठ-सत्तर लोगों का...आज मेरे घर में पांचवें के बाद कोई छठां आ जाए तो मन खीझ उठता है। पर मुझे याद नहीं पड़ता कि कभी वो किसी के आने पर...दुखी हुए थे, नाराज़ हुए थे।
जब से चौराहे वाले घर पर रहने आए थे, अक्सर राहगीर रात-बेरात वहां शरणागत बनते थे उनके। हम सब उदासीनता से मुंह फेरकर सो जाते थे। पर बाबूजी? कहां से आए हो जी? ओढ़ना-बिछौना है न? कुछ खाया-पिया है? फिर बड़े अनुभव से कहते थे-बिना खाए नींद नहीं आएगी। अगर बिरादरी का है तो घर से खाने का इंतज़ाम करते थे। जात से बाहर का होता था तो, आटा-चावल दिलवाते थे और उसे बार-बार प्रोत्साहित करते थे कि कुछ बना खाकर ही सोए। जब तक राहगीर ऐसा कर न ले उन्हें इत्मीनान नहीं होता था। उनकी चिंता देख हम अक्सर भड़क जाते थे कि क्यों इतने परेशान हो रहे हैं, सोने नहीं देते उसे। सुबह चले ही तो जाना है, जाने कौन है जिसके लिए फिक्रमंद हुए पड़े हैं। पर उन्हें तो मानो ख़ब्त था, सबको खिला-पिलाकर सुलाने का। तसल्ली ही नहीं होती थी उन्हें जब तक दरवाज़े पर आय़ा हर जीव खा पी न ले। जी हां, हर जीव, सिर्फ़ इंसान नहीं। जब चौराहे पर अकेले रहते थे, तो मैं घर से खाना लेकर आता था। पहला निवाला तोड़ने से पहले एक रोटी अलग रख देते थे थाली में...उस वक़्त तो ध्यान नहीं दिया..पर, आज याद करता हूं कि वो रोटी, वहां पड़े रहने वाले एक आवारा कुत्ते के लिए होती थी, उनका पेट भरे न भरे, कुत्ते के लिए रोटी वो पहले निकालते थे, अपने खाने में से।

मोबाइल की घड़ी में दर्ज वो वक़्त हमेशा के लिए ज़ेहन में चस्पां हो गया है। तड़के 4 बजकर पांच मिनट हुए थे। छोटे भाई पिंकू का फोन आया...प्रणाम...कहां हो? घर में कि ऑफिस में? मैंने कहा-ऑफिस में। उसके अगले वाक्य ने मुझ पर बिजली गिरा दी-बाबू खतम हो गए। मेरे मुंह से कोई शब्द नहीं फूटा तो उसने ख़ुद ही बताया-रात में पापा (यानी मेरे बड़े चाचा) उठे थे , दस्त हो रहे थे उन्हें, तभी पता चला कि बाबूजी नहीं रहे, चले गए हम सबको छोड़कर। सुबह चार बजे पिंकू का फोन करना सामान्य घटना नहीं थी, पर मन में कोई बुरा ख़याल नहीं आया था फोन उठाते वक़्त...ये तो बिल्कुल नहीं सोचा कि बाबूजी रात के अंधेरे का फ़ायदा उठाकर हमें छोड़ जाएंगे, किसी की मुश्किल का फ़ायदा उन्होंने उठाया हो, ऐसा तो याद नहीं पड़ता...

अभी कुछ देर पहले ही रात क़रीब दो ढाई बजे मैं और दोस्त सिद्धिनाथ, लेडी हार्डिंग अस्पताल की टीन में बैठकर उनका ज़िक्र कर रहे थे...इस्मत चुगताई की आत्मकथा पर मुबाहिसा करते करते बाबूजी की चर्चा चल पड़ी थी। सिद्धि को मैं बता रहा था कि मेरे बाबूजी का मेरे जीवन पर कैसा असर पड़ा था।

पिंकू का फोन आने के बाद जब मैंने सिद्धी को बताया तो उसने कहा शायद जब हम उनकी चर्चा कर रहे थे दिल्ली में, तो वो गांव में अपना शरीर त्याग रहे थे। पिंकू ने ख़बर करने के बाद फोन काट दिया।

मैंने तुरंत प्रणब जी (दफ़्तर में मेरे वरिष्ठ) को फोन लगाया और ऑफिस छोड़ दिया। रास्ते से ही पत्नी शालिनी को ख़बर दी, उसे भी यक़ीन नहीं हुआ। शायद हम सब इस इल्यूज़न में थे कि बाबूजी हमेशा रहेंगे हमारे साथ। आनन-फानन में स्टेशन पहुंचे, टिकट था नहीं, पर मिल गया, जुगाड़ हो गया था। ट्रेन में बैठने तक लगातार फोन आते रहे घर से, अंतिम संस्कार को लेकर मतभेद थे कुछ। समय काटे कट नहीं रहा था, जैसे तैसे आनंद विहार से गाड़ी छूटी तो मैं भी निकल पड़ा बाबू जी की यादों के सफ़र पर।

ज़ेहन में बाबूजी की पहली तस्वीर कौन सी है?  सवाल बड़ा कठिन है। पटना वाली, सीवान की, इलाहाबाद, या फिर गांव का कोई क़िस्सा। ट्रेन की रफ़्तार के साथ ही यादों की फिल्म भी सरपट भागने लगी। मग़र यादों के समंदर में इतनी लहरें हैं, ऐसी गहराई है कि उसे माप पाना, किसी पैमाने पर कसना बेहद मुश्किल।  ज़िंदगी का हर सफ़ा, हर हर्फ़ उनके साये में गुज़रा है। बहुत सी मीठी यादें हैं, कुछ खट्टे तज़ुर्बे भी, सिलसिलेवार कुछ भी लिख पाना बाबूजी के बारे में बहुत मुश्किल काम है।

क़रीब दो महीने पहले मैंने पत्नी शालिनी को कहा कि आख़िर वो बैंक जाकर अपना काम क्यों नहीं करती। चेक बुक ही ले आए या फिर वाउचर भरके पैसे निकाल ले। उसने जवाब दिया, "बैंक का काम आता ही नहीं, किसी ने कभी सिखाया ही नहीं" पहले तो मुझे लगा कि हमेशा की तरह बहानेबाज़ी कर रही है। फिर, सोच में पड़ गया कि हो सकता है सचमुच न आता हो। ज़ेहन में सवाल कौंधा कि मुझे किसने सिखाया? और फट से बाबूजी की तस्वीर सामने आ गई। हमेशा बैंक के हिसाब-क़िताब में लगे रहते थे। कभी फिक्स्ड डिपॉज़िट तो कभी सेविंग्स एकाउंट, कभी रिकरिंग खाता तो कभी लोन एकाउंट की बातें करते। यही कोई आठ-नौ बरस का रहा होउंगा जबसे वो मुझे अलोपीबाग़ में इलाहाबाद बैंक की ब्रांच ले जाने लगे थे। वहीं उनका पेंशन एकाउंट था। वहीं वाउचर भरके पैसे निकालते, तभी से वाउचर भरना सीखा था। फिर चौक जाते सामान लेने तो भी साथ ले जाते थे। वहीं लोकनाथ में उनका और बड़ी-छोटी बुआओं, चाचा-पापा का सेविंग्स और फिक्स्ड डिप़ॉजिट खाता था, इलाहाबाद बैंक में ही। एक हिलती डुलती इमारत के पहले माले पर था बैंक, मुझे अच्छी तरह याद हैं, वहां के लकड़ी के खंभे, घिसी हुई सीढ़ियां। मुझे बड़ा तकल्लुफ़ होता, वहां जाने में। पर उस उम्र में भी वो बड़े आराम से सीढ़ियां चढ़ते। आराम से जाकर किसी बाबू से वाउचर मांगते या फिर पासबुक अपडेट करने को कहते। कई बार इत्मीनान से पसीना पोंछते हुए कोई फॉर्म भर रहे होते और मैं उकताया हुआ यहां वहां भागकर दिल बहलाने की कोशिश करता। कई बार उन्हें बैंक मैनेजर से मिलने उसके कमरे में जाना होता तो अपना ट्रेडमार्क खादी का झोला मुझे थमा देते ये सहेजते हुए कि ध्यान से रखना, कुछ गिराना नहीं, कुछ गुमाना नहीं। ढेर सारी पासबुकें भरी होती थीं उस झोले में। कई मोटे काग़ज़ों वाले पन्ने भी होते थे, पॉलीथीन चढ़े। बाद में पता चला कि वो एफडी की रसीदें होती थीं रवींद्र कुमार मिश्र एवं अलख कुमार मिश्र, महेंद्र मिश्र एवं अलख कुमार मिश्र, गीता त्रिपाठी एवं अलख कुमार मिश्र के नामों से। सब-कुछ गड्डमगड्ड था, कुछ समझ नहीं आता था, ये हर काग़ज़ पर बाबूजी के साथ कभी पापा तो कभी बड़े चाचा, कभी बड़ी बुआ तो कभी छोटे चाचा का नाम क्यों लिखा होता था। मन को बहला लेता कि पापा लोगों के पिताजी हैं इसलिए उनके नाम के साथ पापा-चाचा का नाम लिखा है। आख़िर मेरे स्कूल की क़िताब में भी तो पापा का नाम लिखा था। इन जुड़वां नामों का रहस्य, उस खादी पोटली का राज़ तो बहुत बाद में समझ आया। चौक जाने पर मुझे बड़ी कोफ़्त होती। बहुत भीड़ रहती थी। सबसे ज़्यादा दिक़्क़त मुझे पेशाब के लिए होती थी। हर कोना, हर गली इंसानों से भरी, कहीं लघुशंका समाधान की जगह ही नहीं मिलती। पर बाबूजी मुझे हर दफ़ा, शायद महीने में दो बार, या तीन बार लोकनाथ की उस ब्रांच ज़रूर ले जाते। मेरे लिए वहां जाने के लुत्फ़ दो-तीन ही थे। मातादीन नाम की दुकान की ग़ज़क या फिर पेठे-रेवड़ी की। फिर पाठक जी के यहां ले जाते बाबू, बिस्किट, जैम, ब्रेड जैसी चीज़ें लेने। चौक में बाबू के कितने ठीहे थे। झा मार्केट में हकलहे दुकानदार के यहां से मसाले-मेवे लेने हैं, मिंयां के यहां से साबुन, सर्फ़, ब्लेड, फिनायल की गोली, वग़ैरा, मातादीन के यहां की गजक। गोपाल स्टोर्स के वहां से अंडरगारमेंट, होज़री और चादरें-गिलाफ। हरी संस के यहां से दम-आलू का मसाला, वहीं बग़ल में कोने की दुकान से मैदा। मीरगंज की ख़ास दुकान से मूंगफली चीनी। लोकनाथ में एक ख़ास सब्ज़ीवाले के यहां से अदरख-नींबू और इमली ख़रीदना, साथ में कभी कभार कैथा भी। लोकनाथ की सब्ज़ी मंडी मुझे बहुत लुभाती थी। चुन चुनकर दिलफ़रेब अंदाज़ में सजाई गई सब्ज़ियां मानों बोलती थीं, आओ हमें सारा का सारा ख़रीदके घर ले चलो। बाबूजी के साथ लोकनाथ जाते-जाते ही शायद मुझे ज़िंदगी में सब्ज़ियों से बेहद लगाव हो गया। तभी तो शालिनी कुछ शिक़ायत तो कुछ लाड़ जताने के अंदाज़ में अपने मायकेवालों और दोस्तो को बताती है कि, "इनका तो फेवरिट पिकनिक स्पॉट सब्ज़ी मंडी है। एक बार हो आए तो मन बहल जाता है"  ख़ैर लोकनाथ से इमली लेने के बाद बाबूजी चौक में मुहम्मद अली पार्क का रुख़ करते वहां एक दुकान फिक्स थी, डालडा लेने के लिए। पहले तो देसी घी और तेल ख़रीदने की ज़रूरत नहीं थी, सिर्फ़ डालडा था जो ख़रीदा जाता था। बैंक के काम और इतनी सारी शॉपिंग के बाद नंबर आता था कुछ पेट-पूजा का। चौक में उसकी जगह भी तय थी। मुहम्मद अली पार्क में जहां से डालडा लिया जाता उसी के ठीक पीछे, अंदर संकरी गली में एक दुकान थी, जहां बेहद छोटी जगह में एक बड़े कड़ाहे पर कभी समोसे तो कभी ब्रेड पकौड़े तले जाते रहते थे। बाबूजी का मेनू फिक्स था। पहले गर्मागर्म ग़ुलाबजामुन। फिर दम आलू के साथ ब्रेड पकौड़ा...और बस्स!!! गर्मी के दिन होते तो वापस लोकनाथ की गली में आकर लस्सी पीते अकेले, क्योंकि मैं तो दही खाता नहीं, उबकाई आती है। मुझे बचपन से समोसे बहुत प्रिय हैं। बाबूजी को भी थे। वो बिहारी अंदाज़ में समोसों को सिंघाड़ा कहते थे। हमेशा ख़ुद को बिहारी और हम लोगों को उल्टा प्रदेश का वासी बताते थे। मुहम्मद अली पार्क की उस संकरी सी दुकान में उनका समोसा प्रेम शायद कभी समा ही नहीं पाया। हमेशा ग़ुलाबजामुन और ब्रेड पकौड़ा-दम आलू खाया और खिलाया। बहुत ख़ुश हुए तो एक कप चाय भी पिला देते थे। उस दुकान पर पहुंचने का मतलब साफ़ था। अब ख़रीदारी ख़त्म, बैंक का काम ख़त्म, घर लौटने की बारी आ गई। ज़िंदगी की ज़रूरियातों के हर सामान की दुकान फिक्स थी। बाबूजी ने शायद ये ढब अपने बाबा से सीखा था। जिनके बारे में बताते हैं कि बिहार में पांच रुपए महीने की नौकरी में वो घोड़ा पालते थे और नौकर भी रखते थे, दो-दो। उनका तंबाकू लखनऊ से आता था, एक दुकान फिक्स्ड थी।
पूरे इलाहाबाद में न जाने कितनी ब्राचों में बाबूजी ने खाते खोले हुए थे। कचेहरी के पास को-ऑपरेटिव बैक की ब्रांच, वहीं कटरा सब्ज़ी मंडी के पास इलाहाबाद बैंक की शाखा, सिविल लाइंस में सेंट्रल बैक की ब्रांच, अलोपीबाग़ में इलाहाबाद बैंक की ब्रांच, पॉलीटेक्निक के पास स्टेट बैंक की ब्रांच। मुझे साइिकल-रिक्शे में साथ बिठाकर अक्सर साथ ले जाते थे। पहले तो ये ब्रांचों और खातों का जाल समझ में नहीं आया। उस वक़्त वो इलाहाबाद में रहते थे, साल के छै महीने, बाक़ी के दिन बिहार प्रवास होता था। जब इलाहाबाद आते तो ब्रांच-ब्रांच घूमते, मुझे साथ लिए फिरते। मुझे उनके साथ वक़्त बिताना हमेशा अच्छा लगता था। पर, बार-बार अगर बैंक ही जाना पड़े तो किसे कोफ़्त न होगी। मैंने सुझाव दिया, 'ये अलग अलग बैंकों में इतने खाते क्यों रखे हैं बाबू, इकट्ठा करके कहीं एक जगह खोल लीजिए एकाउंट।' वो हंसकर टाल गए। बहुत बाद में जब वो गांव रहने लगे और मुझमें बैंकों, खातों और उनके पास पैसों की किंवदंतियां सुनकर समझ पैदा हुई, बिहार में भी उनके सेंट्रल बैंक, इलाहाबाद बैंक और स्टेट बैंक के खातों की ख़बर लगी तो समझ में आया। उन्होंने इतने खाते अलग अलग बैंकों में क्यों खोल रखे हैं। बिहार में जितने बैंकों में उनके अकाउंट थे उतने ही बैंकों में यहां भी एकाउंट खोल रखे थे उन्होंने, ताकि जब ज़ईफ़ी बढ़े, कमज़ोरी कब्ज़ा करे और बिहार जाना कम हो तो वहां के पैसे आराम से यहां के एकाउंट में ट्रांसफर करा लें। उनकी इस दूरंदेशी का खुलासा बहुत बाद में, पच्चीस की उम्र पार करने के बाद जाकर हुआ। इन बैंकीय दौरों में ही मुझे वाउचर भरने, एकाउंट खोलने, खाता अपडेट कराने, चेक से पैसे निकालने जैसे कामों की समझ आई। उनके साथ आते-जाते ये कब सीख गया कभी एहसास न हुआ। आज लोग यूलिप की बातें करते हैं, म्यूचुअल फंड्स के बारे में हल्ला-हंगामा करते हैं। पर घर में, मेरे इर्द गिर्द के लोगों में बाबूजी पायनियर थे, इन्वेस्टमेंट के इन नए तरीक़ों से तार्रुफ़ कराने में। शायद अस्सी के दशक का आख़िर था या नब्बे की शुरुआत, जब उन्होंने स्टेट बैंक मैग्नम म्यूचुअल फंड का फॉर्म मुझसे भरवाया था। अक्षर बड़े महीन थे फॉर्म के और उस वक़्त उनका चश्मां टूटा हुआ था, जभी उन्होंने मुझे बुलाकर फॉर्म भरवाया था। 'कैपिटल लेटर में लिखो, ए एल ए के एच, अब एक खाना छोड़कर लिखो, के यू एम ए आर, फिर एक खाना छोड़ो और लिखो एमआईएसएचआरए, क्या करता है गदहा, भैंसा का चोंथ जैसा गिरा दिया, साफ़-साफ़ लिख, हरूफ ही नहीं बनता आजकल के लड़का लोग का। उस्ताद भी सब इमला लिखाना बंद कर दिए हैं' डांट और नसीहतें, शिक्षा व्यवस्था पर व्यंग भरा प्रहार और साथ में फॉर्म का भरा जाना। पहले एक रफ़, फिर फेयर। तस्दीक़ करना चाहते थे शायद कि मैं उनके इम्तिहान में पास होउंगा भी या नहीं। फॉर्म सही सही भर गया तो उन्होंने मज़ाक में कहा था-'अब तुम पढ़ा लिखा नौकर हो गए, चिट्ठी पत्री करने लायक'। उन्हीं दिनों यूनिट ट्रस्ट में गड़बड़झाला हो गया था शायद। तभी केजी तिवारी फूफा (मेरे छोटे बाबा के दामाद) की सलाह पर उन्होंने यूनिट ट्रस्ट से पैसे निकाल लिए थे। कनखियों से मैंने देखा था, नॉमिनी में मेरा नाम लिखे थे वो। इन्वेस्टमेंट के हर सफ़े पर किसी अज़ीज़ का नाम लिखा हुआ रहता था अलख कुमार मिश्र (बाबूजी का नाम) के साथ। बड़ा मज़ाक बना करता था बाबूजी की इस ख़ब्त का। सुबह होती, चाय-नाश्ते के बाद लेकर बैठ जाते अपना झोला, या फिर आवाज़ देते-महेंदर, ए महेंदर, शम्पी ज़रा इधर आना, ऊ बक्सा खोलो यहां आकर। एक चमड़े का बैग़ था, उसकी परत दर परत खुलती और अलादीन के चिराग़ घिसने की तर्ज़ पर अचानक से किसी अटैची, सूटकेस की चाभी नमूदार हो जाती। कई बार चाभियां उनके जनेऊ के धागे से भी निकलती थीं। एक चाभी लॉकर की थी शायद जो हमेशा उनके साथ ही रहती थी। फिर बक्से से निकलते बैंक के काग़ज़। हम बेज़ार खड़े देखते रहते। कभी बक्से में नई बनियान, लुंगी, अंगोछा,विदेशी साबुन, पैंट-शर्ट का कपड़ा या पेन दिखता तो फट्ट से बाबू से मांगते, पहले वो साफ़ इन्कार कर देते-किसी और काम से रखा है। फिर बक्सा बंद होते होते मिल ही जाती वो चीज़ हमें, सो उनके सूटकेस और बक्से खोलने में यही एक लुत्फ़ था जो हमें आता। उधर बाबूजी काग़ज़ों के रखरखाव में उलझे, इधर हमारी नज़र सूटकेस में बंद माल पर, क्या चीज़ काम की हो सकती है जो मांग लें बाबू से। एक दफ़े मना करेंगे लेकिन आख़िर में तो दे ही देना है उन्हें। लेकिन जो कभी पासबुक छांटकर कहते, ज़रा बैंक चले जाओ, पासबुक पर चढ़वा लाओ, तो सबको बुखार आ जाता और उन्हें ग़ुस्सा। 'इन्हीं के लिए मर रहे हैं और ये सब के सब कामचोर'। कोई न जाता तो खाना खाकर ख़ुद ही हांफते झींकते जा पहुंचते बैंक तक। बैंक का काम और पैसे का हिसाब, कभी नहीं भूले। बैक का बाबू पासबुक में सूद चढ़ा देता और हम घर ले आते। उसके बाद बाबूजी ख़ुद बैठकर हिसाब करते, एक एक पैसा का। 'छौ रुपया कम दिहस है'। और आख़िर में ख़ुद बैंक जाकर हिसाब दुरुस्त कराते। आज ऑटोमेटेड एकाउंट स्टेटमेंट के दौर में वो हमें नसीहतें दिया करते थे-बैंक पर आंख मूंदकर भरोसा ठीक नहीं, अपने से भी हिसाब लगा लिया करो, बेइमान है सब। और हम हंसी में उड़ा देते उनकी बातें। पर क़रीब साल भर पहले जब स्टेट बैंक ने ब्याज़ के हिसाब में इतनी गड़बड़ की जो मेरी नज़र में आ गई, तब जाकर उनकी नसीहतों का वज़न समझ आया। शायद ये उनकी ही सीख है कि कभी बिना गिने पैसे नहीं लेते-देते हम किसी से। अक्सर गुप्ताजी के ढाबे में एक-दो रुपयों का झोल-झाल पकड़ में आ ही जाता है। उम्र इतनी हो गई थी बाबूजी की लेकिन मज़ाल है जो पैसे के हिसाब में गड़बड़ हो जाए।



बाबूजी को याद करने पर जो पहली तस्वीर ज़ेहन में आती है, इलाहाबाद के सोहबतियाबाग़ मुहल्ले में स्थित हमारे मकान की है। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर गलियारे में सोफे की एक कुर्सी आगे वाले कमरे से खींचकर बैठते थे वो। मैं उनका दुलारा, हमेशा पहलू से लगा हुआ। अम्मां यानी मेरी दादी से किसी बात पर झगड़ा था, सो कभी आंगन में नहीं उतरते थे, घरके। छोटी बुआ से बतियाना हो या फिर मुझसे लाड़ करना हो, या बहुओं को कुछ सहेजना हो, वही अड्डा था उनका बैठने का। वहीं  पर बैठकर मुझे संतरे की फांकें छीलकर खिलाते रहते और बतियाते जाते। बड़ा धैर्य था उनमें। संतरा खिलाते जाते और फलों के अंग्रेज़ी  नाम याद कराते जाते। एप्पल माने सेब। पीच माने नाशपाती। ग्रेप्स माने अंगूर। ऑरेंज माने संतरा। बीच में मेरा कौतूहल जाग उठता। बाबू सिंघाड़ा को अंग्रेज़ी में क्या कहते हैं? वो सोच में पड़ जाते, फिर कहते-इंग्लैंड में सिंघाड़ा नहीं होता न बेटा, इसलिए सिंघाड़ा की अंग्रेज़ी नहीं होती। मैं फट्ट से अगला सवाल दाग़ देता-तो फ़िर लीची को अंग्रेज़ी में क्या बोलते हैं? बाबूजी  मैट्रिक पास थे। 1942 में पास करते ही नौकरी लग गई थी। यानी अंग्रेज़ों के ज़माने में ही दारोगा हो गए थे। मेरे लिए तो चलता फिरता शब्दकोश थे। डिक्शनरी दो-दो रखी थी घर में, मग़र ज़रूरत न पड़ी बाबूजी के रहते। उस वक़्त अंग्रेज़ी मीडियम के स्कूल में नाम लिखा गया था। सो सारी पढ़ाई अंग्रेज़ी में होती। शाम होते ही सवाल जवाब का सिलसिला शुरू हो जाता। बाबू पाइनएपल माने क्या होता है?’ अन्नानास। बाबू मुर्गी को अंग्रेज़ी में क्या कहते हैं। शी हेन। बड़े होते गए और शब्दों की कठिनता बढ़ती गई। प्रीजुडिस, प्रीपोस्टरस, राइवलरी, एकेडमी, राइम, रिजिड, एल्यूर, एल्बाट्रॉस, वेहेमेंटली, मेलानकोली जैसे शब्दों से पाला पड़ा तो बेहद आसान लगे बाबूजी के सानिध्य में। फिर वाक्यों की ग्रामर सुधरवाने का वक़्त आया। अक्सर वाक्यों में ग़लतियां पकड़ने लगे वो मेरे होमवर्क के। क्या अंग्रेज़ी पढ़ाता है आजकल लोग’?वो बिफर उठे थे, मेरे वाक्यों में ग़लतियां देखकर। पूछा-कौन सी ग्रामर की क़िताब से पढ़ते हो? मैंने मार्टिन और ऱेन की किताब रख दी सामने। बोले-हमारे ज़माने में एक क़िताब चलती थी हिडेन ट्रेज़र, पता नहीं आजकल मिलेगी कि नहीं। मैंने झट पूछा-ये हिडेन ट्रेज़र क्या होता है? हिडेन माने-छुपा हुआ औऱ ट्रेज़र माने ख़ज़ाना...

19 जून 2012 की रात को वो ख़ज़ाना ख़ाली हो गया...मग़र बाबूजी की यादों का ख़ज़ाना तो क़रीब 37 बरस से भर रहा था...इस एक पोस्ट में तो उसकी कुछ बूंदे ही शेयर हो पाई हैं।