जब याद गली से गुज़रे हम
तो बीते मौसम याद आए
कुछ जाने चेहरे मुस्काए
कुछ ग़म के साए क़रीब आए
जब घंटों बातें होती थीं
जिनके सिर पैर नहीं पाये
जब अकसर वो ख़ुश होते थे
जब रूठे तो हम मना लाए
वो उनका हाथ पकड़ चलना
हम अब तक भूल नहीं पाए
वो टुक-टुक देखती थीं आंखें
वो बातें करती थीं आंखें
वो बिन बोले हज़ारों बार
कितनी बातें बतला आए
अब वक़्त कहां वो दौर कहां
कोई कह दे उन्हें लौटा लाए
ये दूरी क्यों, ख़ामोशी क्यों
कोई तो यारो बतलाए
क्या वक़्त वो लौट नहीं सकता
जिसे जीकर फिर करार आए
तो बीते मौसम याद आए
कुछ जाने चेहरे मुस्काए
कुछ ग़म के साए क़रीब आए
जब घंटों बातें होती थीं
जिनके सिर पैर नहीं पाये
जब अकसर वो ख़ुश होते थे
जब रूठे तो हम मना लाए
वो उनका हाथ पकड़ चलना
हम अब तक भूल नहीं पाए
वो टुक-टुक देखती थीं आंखें
वो बातें करती थीं आंखें
वो बिन बोले हज़ारों बार
कितनी बातें बतला आए
अब वक़्त कहां वो दौर कहां
कोई कह दे उन्हें लौटा लाए
ये दूरी क्यों, ख़ामोशी क्यों
कोई तो यारो बतलाए
क्या वक़्त वो लौट नहीं सकता
जिसे जीकर फिर करार आए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें