मंगलवार, 28 अप्रैल 2015

Troy



" The Gods envy us. They envy us because we are mortals, because any moment might be our last. Everything is more beautiful because we are doomed. You will never be lovelier than you are now, and we will never be here again"

These lines very beautifully describe the virtues of being a mortal. These lines delivered by historic Greek Warrior Achilles to her love interest Briseis say it all.

These are dialogues of all time classic Hollywood film Troy. The film is a depiction of everything that is human. Love, lust, hate, anger, bravery, cowardice, greed, selflessness, humanity, inhuman acts and all that defines a human being.



I have seen this movie umpteen times, still whenever I find an opportunity, I never miss it. How could you even think of missing something which is imaginary still very real. You can relate each and every character of this movie, be it the main protagonists, Achilles and Hector, or the greedy Greek king, Agamemnon or Prince of Troy Paris or her love interest Helen.



In the character of Hector's wife, you can see the real fear of losing her husband in a lurching war. With her fear you can relate yourselves to the fear of losing someone who lives in your heart. This fear of Hector's wife, show what wars bring to the lives of soldiers' families.

And then you find what love can do to a warrior when the greatest of them all, Achilles says to his love interest Briseis: You gave me peace...in a lifetime of war.



Still so, the warrior desperately longing for love, when provoked says, "I want what all men want...I just want it more"

This simple line is testimony to the human aspiration of becoming a legend, the wish to etch a lasting place in the history of humanity. It exlains, why men aspire to be remembered.

Still sometimes people find themselves stretched between aspiration of being legend and being just a normal human being. When Achilles' friend Odysseus says this,

"Men are haunted by the vastness of eternity and so we ask ourselves: will our actions echo across the centuries? Will strangers hear our names long after we are gone and wonder who we were, how bravely we fought, how fiercely we loved?"

This dialogue defines the thought of every person who aspires to be remembered long after he is gone.

Then you are enthralled by the leading figure of this great epic, Hector, the great prince of Troy, who inspires confidence, fills his soldiers with the adrenalin rush when he says, "All my life I have lived by a code and the code is simple: Honor the gods, love your woman and defend your country. Troy is mother to us all. Fight for it!"



Who will not fall in love with this simple code of honor and life. But when you think that humans can live and die peacefully with Hector's simple code, you are not measuring the human greed properly.
Which, was so fiercely and intensely depicted by none other than the great Greek King, Agamemnon.


When Agamemnon declared, "Peace is for women and weak. Empires are forged by war"
He aptly described the Kings' greed to be remembered by the sphere they conquered. How the rulers have long neglected the longing of peace by commoners, how they sacrificed countless lives since ages. That's why when he says, "History remembers kings not soldiers", it says it all, the greed of rulers who wanted to expand and forge empires, soaked the land with blood of soldiers.

And when the old king of Troy, Priam says these words of wisdom, it really makes sense--

"I have fought many wars in my time. Some I have fought for land, some for power and some for glory. But I suppose fighting for love makes the most sense of all"

These words exhort every human being to fight for their loved ones. That's why soldiers and their generals sacrifice their lives for love of their motherland.

Speaking of mothers, who can forget the bravery shown in this movie by mother of Achilles, when she advises her confused son, who is in dilemma about going into the war of Troy. She says:

"If you stay in Larrisa, you will find peace, you will find a wonderful woman, and you will have sons and daughters, who will have children. And they will all love you and will remember your name. But when your children are dead and their children after them, your name will be lost. If you go to Troy, glory will be yours. They will write stories about your victories for thousands of years and the world will honor your name. But if you go to Troy, you will never come back, for your glory walks hand-in-hand with your doom. And I shall never see you again"

How brave of a mother to send her son in a war where death is certain. But send she must her son to this war, because, that is where her son will attain eternity through death. She will not be able to see her son again. But she comforts herself that her brave son will be remembered forever.

How truly she prophesized the outcome of war. Her son is remembered centuries after the war is over and we are writing about him even today.




When we see this movie or read other stories of war, bravery, bloodbath, the ominous question arises, aren't the kings human being? Why they can't avoid bloodbath.

We find the answer in what Odysseus, the king of Ithaca tells his brave friend Achilles:

''The world seems simple to you, my friend. But when you're a king, very few choices are simple"

And then you learn even more about the mortality of a king when he bereaves demise of his son. When the king of Troy Priam says these lines,

" I loved my boy from the moment he opened his eyes until the moment you closed them"
And he show affection in public towards his brave son Hector, by these simple words:

"No father ever had a better son"

This is all about greatness human beings can achieve, about their fallibility, about how kings behave and how soldiers obey, about how women fear war and men love them, about how mothers prepare themselves to sacrifice their beloved sons, about how piece of land becomes motherland then for some, future empires to be forged.

And at the end of it, the humans eternal longing of being remembered long after they are gone.

Last words of Odysseus sum up the whole thing:

" If the ever tell my story, let them say...I walked with giants. Men Rise and fall like the winter wheat...but these names will never die."


This movie was loosely based on the Greek Epic, Illiad written by poet Homar. This can be easily said that this is the Western world's Ramayan or Mahabharat, our very own epics from eternity, for eternity.

Like Ramayan and Mahabharat, Illiyad is also a great literary piece of work. Though I have not been able to read the original work, in movie Troy, I have seen the visualization and depiction of humanity with great force.
Salute the makers, salute the writers and salute the great human endeavor.












गुरुवार, 23 अप्रैल 2015

एक क्रांति के दस साल




वो केवल 19 सेकेंड की वीडियो क्लिप थी।

और उसमें केवल इतनी सी बात कहता हुआ एक युवक दिख रहा था, हाथियों के बाड़े के सामने खड़ा हुआ...

"हां तो हम यहां हैं, हाथियों के सामने। इन हाथियों के बारे में सबसे बढ़िया बात ये है कि इनके पास...बहुत बहुत बहुत ही लंबी सूंड़ है...और ये बात बहुत ही कूल है...और मेरे पास कहने के लिए बस इतनी सी बात है"

हो सकता है कि अंग्रेज़ी से हिंदी में अनुवाद करने में शब्दों का थोड़ा बहुत हेर-फेर हुआ हो, मगर भाव यही था।

इस वीडियो में दिख रहे युवक का नाम था जावेद करीम...करीम और उसके दोस्तों चाड हर्ले व स्टीव चेन ने मिलकर एक क्रांति का बीज बोया था।

इस 19 सेकेंड की क्लिप से 23 अप्रैल 2005 को एक क्रांति की चिंगारी जलाई गई थी। एक ऐसी क्रांति, जिसने मानवता का रुख़ बदल दिया। इस चिंगारी ने जिस यज्ञ की ज्वाला को प्रज्वलित किया, उसमें आज दुनिया के कोने कोने से लोग अपनी अपनी अपनी आहुति दे रहे हैं। और साथ ही इस क्रांति की मशाल से अपनी अपनी ज़िंदगी को रौशन भी कर रहे हैं। उसमें रंग भर रहे हैं।

इस क्रांति का नाम तो आपको भी मालूम होगा। नहीं मालूम...तो चलिए हम कराए देते हैं आपका इस क्रांति से परिचय....

इसका नाम है You-Tube...



जावेद करीम, चाड हर्ले और स्टीव चेन ने यूं तो यू-ट्यूब डोमेन नेम फरवरी 2005 में ही अपने नाम से रजिस्टर कर लिया था। लेकिन, इस वेबसाइट पर पहला वीडियो उन्होंने यही 19 सेकेंड की क्लिप अपलोड की थी, 23 अप्रैल 2005 को। ये सैन डिएगो के चिड़ियाघर में शूट की गई अमेच्योर क्लिप थी।

साधारण सी बात थी...लेकिन, जावेद, स्टीव और चाड की लगाई इस चिंगारी से ऐसी क्रांति भड़की कि आज आंकड़ों में उसे समेटना मुश्किल है।

यू-ट्यूब पर आज की तारीख़ में, हर एक मिनट, तीन सौ घंटे की अवधि के वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं। पूरी दुनिया में इसके एक अरब, यानी सौ करोड़ से भी ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं। स्टीव, जावेद और चाड के बोए क्रांति बीज का दरख़्त आज इतना बड़ा हो गया है कि यू-ट्यूब के नाम से करियर ऑप्शन तक उपलब्ध हैं। लोग करोड़ों के पैकेज वाली नौकरी छोड़कर, यू-ट्यूब में अपना भविष्य ढूंढ और बना रहे हैं।

इस यू-ट्यूब के दुनिया पर असर का अंदाज़ा लगाना हो तो टीन सेन्सेशन जस्टिन बीबर की कामयाबी से देखें...दस साल पहले बीबर की मां ने बीबर का होम वीडियो यू ट्यूब पर अपलोड किया था...जिस बीबर की आज दुनिया दीवानी है, जो अरबों की दौलत का मालिक है, उस बीबर को उस वक़्त दुनिया नहीं जानती थी। लेकिन...ये महज़ इत्तेफ़ाक़ ही था कि यू ट्यूब पर बीबर की मां द्वारा अपलोड किए गए उस वीडियो को स्कूटर ब्रॉन नामक एक शख़्स ने देख लिया...ये वही ब्रॉन हैं, जो आज बीबर के मैनेजर हैं और ख़ुद करोड़ों कमाते हैं...

जिस वक़्त बीबर की मां द्वारा अपलोडेड ये वीडियो ब्रॉन ने देखा, उन्हें अंधेरे में शूट ये वीडियो नहीं, भविष्य का एक स्टार दिखा था...

पिछले दस सालों में यू-ट्यूब के दरिया में वीडियो रूपी करोड़ों लीटर पानी बह चुका है...और जीवनदायिनी गंगा की तरह, इस बहाव ने करोड़ों लोगों के जीवन को सींचा है, आइडिये और तरक़्क़ी की मुरझाती कोपलों में नवजीवन का संचार किया है।

आज, दुनिया में कामयाबी का एक ही पैमाना है, यू-ट्यूब पर आपको कितने हिट्स मिले? कोरिया के साई हों, या फिर दीपिका पादुकोण का महिला सशक्तीकरण पर संक्षिप्त चलचित्र...यू-ट्यूब आपके अधिकारों का प्रवर्तक है, तो समय के विपरीत बहाव के दौरान आपका अवलंब भी है।

पिछले दस सालों में चल चित्रों की इस गंगा में डेटा का कमोबेश उतना ही पानी बहा है, जितना सदियों से बहती आई गंगा में जलप्रवाह हुआ है।

यूं तो यू-ट्यूब के दुनिया में अवतरित होने के पहले भी वीडियो अपलोड करने की सुविधाओं वाले पोर्टल सक्रिय थे, मगर उनमें इतने तकनीकी झाम पैंतरे थे, निजता, कॉपीराइट के इतने पचड़े थे, कि, सामान्यजन के लिए ये सुविधा सहज सुलभ नहीं थी।

लेकिन यू -ट्यूब ने एक झटके में हर ख़ासो आम को एक धरातल पर ला खड़ा किया था। अपने बच्चे की अठखेलियों का वीडियो दुनिया को दिखाना हो, तो मिनटों में काम हो जाएगा...आपके पालतू कुत्ते की कुछ हरकतें जो आपको हंसाती हैं, वो दुनिया से शेयर करना हो तो बहुत आसानी से काम हो जाएगा.

ख़ुद आपके अंदर कोई प्रतिभा है...तो फौरन वीडियो बनाएं और झट से यू-ट्यूब पर डाल दें. यू ट्यूब की कामयाबी का अंदाज़ा इसी बात से लगाएं...कि...शुरू होने के डेढ़ साल बाद ही गूगल  ने इस पौने दो अऱब डॉलर में ख़रीद लिया था।

जिस वक़्त यू ट्यूब लॉन्च हुआ, उस वक़्त गूगल कंपनी भी अपना ऐसा इंटरनेट चैनल शुरू करने की तैयारी में थी। उसने हॉलीवुड के बड़े निर्माताओं से करार करना भी शुरू कर दिया था। जो गूगल की इस सर्विस को कंटेट देते, चिकने-चुपड़े वीडियो...मगर, वो बात अधूरी ही थी कि यू-ट्यूब ने दस्तक दे दी और फिर आम जनता के  बनाए वीडियो, इस कदर पसंद किए गए कि गूगल को अपने इंटरनेट वीडियो पोर्टल के सपने को दफ़न कर देना पड़ा।

रघुपति सहाय फिराक़ ने कहा था कि साहित्य की बुनियाद निरक्षरता है...और कामयाब बढ़िया साहित्य दरअसल शानदार निरक्षरता है।

मतलब ये कि आम जन जिसे इस्तेमाल करते हों, जो आसानी से प्रयुक्त हो सके, वही असली साहित्य है और उसकी कामयाबी और लोकप्रियता की संभावना बढ़ जाती है।

यू ट्यूब के साथ भी यही हुआ। जब गूगल, हॉलीवुड के निर्माताओं की मदद से कंटेंट की क्वालिटी पर माथापच्ची कर रहा था, उस वक़्त एक साधारण सा पोर्टल स्टीव चेन, जावेद करीब और चाड हर्ले ने शुरू किया और पूरी दुनिया को आमंत्रित किया कि आओ मुफ़्त में व्लॉगिगं, यानी वीडियो ब्लॉगिंग करो...ब्लॉगिंग मतलब जो भी दिल की भड़ास है वो इंटरनेट पर निकाल दो...तो यू ट्यूब वीडियो ब्लॉगिंग का ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया, जिसने इंटरनेट वीडियो शेयरिंग के क्षेत्र में समाजवाद ला दिया।

आज आपको कार चेज़िंग के वीडियो चाहिए, या फिर पुराने से पुराने फिल्मी गाने, पड़ोसी मुल्क़ की पुरानी फिल्मों के टुकड़े चाहिए, या फिर, किसी नाटक नौटंकी, इंटरव्यू, तफ़रीही बज़्म के वीडियो...यू-ट्यूब पर सबकुछ उपलब्ध है...यू ट्यूब पर करोड़ों की संख्या में वीडियो हैं, जो अगर आप देखना शुरू कर दें, तो उम्र तमाम हो जाएगी, मगर वीडियो नहीं, क्योंकि जब तक आप एक वीडियो देख रहे होंगे, हज़ारों दूसरे कहीं आस-पास या कहीं दूर अपलोड किए जा रहे होंगे।

क़िस्सा मुख़्तसर ये कि आज दस  बरस में ही यू ट्यूब, आकाशगंगा के समान हो गया है, जिसके ओर-छोर का कोई पता नहीं।

मगर, आम जनता का ये रियालिटी चैनल, अब उतना आम नहीं रह गया है। पिछले दस सालों में गूगल के स्वामित्व में इसके नियम क़ायदों में ज़मीनो-आसमां का फ़र्क़ आ गया है। कॉपीराइट का मसला है, एडल्ट कंटेंट है, चैनल शेयरिंग का प्लेटफॉर्म है, अरबों का विज्ञापन बाज़ार है।

पर, सबसे बढ़कर ये कि य्-ट्यूब पर अवसरों की भरमार है...अपना ओरिजिनल आइडिया लाइए, और कामयाबी के एवरेस्ट को फतह कर लीजिए और साथ ही भर लीजिए, नोटों से अपनी झोली।

https://www.youtube.com/watch?v=jNQXAC9IVRw

(FIRST VIDEO UPLOADED ON YOUTUBE)

मनोरंजन का तो इतना सामान अभी ही मुहैया है कि आने वाली कई नस्लें ठहाके लगाती रहें या फिर इमोशनल हो जाएं, जादू के कमाल देख लें, या फिर अपराध से आतंकित हो जाएं...

यू -ट्यूब के संस्थापकों में से एक चाड हर्ले ने कहा था कि we are ultimate reality tv...और रियालिटी टीवी, मनोरंजन के लिए ही तो है।

हालांकि यू ट्यूब मनोरंजन से भी बढ़कर, ऐसा बहुत कुछ है, जिसे किसी एक परिभाषा में बांधना अब मुमकिन नहीं।

तो...अपनी सुविधानुसार, जैसा भी इसका इस्तेमाल आप करना चाहें, आपके हाथ में है। ख़ुद निर्माता बनना चाहें तो भी और केवल दर्शक बने रहना चाहें तो भी, कमाई करना चाहें तो भी और दूसरे की कमाई बढ़ाना चाहें तो भी...

यू-ट्यब की महिमा अपरंपार है....


आज, इसका इतना व्यापक असर है कि तानाशाह डरते हैं, सरकारें घबराती हैं। कहीं विरोध बढ़ने पर पाबंदी लग जाती है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में पिछले कई सालों से यू-ट्यूब पर पाबंदी लगी है। पाकिस्तान के हुक्मरानों के आदर्श रहे कमाल अतातुर्क के देश तुर्की में भी यू-ट्यूब की मनाही है।

ईरान भी नहीं चाहता कि बाक़ी दुनिया से उसके आमजन अपने वीडियो शेयर करें। इसके पीछे सच्चाई के उजागर होने का डर है, लोकतंत्र की आवाज़ का शोर बढ़ने का ख़ौफ़ है।

आज, पब्लिक यू-ट्यूब से ख़ुश है, तो शासन करने वालों को ये एक चुनौती का दैत्य दिखता है। जो गुपचुप गुनताड़ा करने वाले हैं, उनके लिए तो यू ट्यूब भस्मासुर जैसा भयावाह है, जो उनकी लंका को ख़ाक कर सकता है।

मगर, अमीरों की तरफ़ तेज़ी से झुकती इस दुनिया में  लोकतंत्र का सबसे बड़ा प्रतीक है यू-ट्यूब...

भले ही गोरखनाथ पांडेय की अमर अजर कविता ये कहती हो कि समाजवाद बबुआ धीरे धीरे आई...लेकिन यू-ट्यूब तो दुनिया में समता का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है...सर्वसुलभ है, सहज है...अपना है...फिलहाल...

बुधवार, 22 अप्रैल 2015

मोईन और मैं






रिश्ते कई तरह के होते हैं....

ख़ून का रिश्ता...

दिल का रिश्ता...

रूह का रिश्ता...

इंसानियत का रिश्ता...

मग़र एक शख़्स से मेरा रिश्ता इन खांचों में नहीं बैठता। सच कहूं तो जिस इंसान की बात मैं कर रहा हूं, वो अगर होता तो शायद ये बता पाता कि आख़िर मेरा उससे क्या रिश्ता था...मगर वो आज दुनिया में है नहीं, चार बरस पूरे हो चुके हैं उसे इस जहां से रुख़सत हुए...वरना यक़ीनी तौर पर ये कह सकता हूं कि वो ये ज़रूर बता देता कि हमारा रिश्ता क्या है...


और एक मैं हूं, जो उस शख़्स के बारे में लिखना चाहता हूं कि जिससे रिश्ता क्या है पता नहीं, कि, उससे कब रिश्तों की आमदो-रफ़्त हुई याद नहीं। के मैं क्योंकर उस इंसान को अपना रिश्तेदार बताने पर आमादा हूं भला?

कोशिशें कितनी कीं, मगर समझ ही नहीं सका कि कि मोईन अख़्तर से आख़िर कौन सा, किस जनम का संबंध था मेरा...

वो हंसी, वो तंज़, वो मुस्कराहट, वो बनावटी रंज...जाने क्या कशिश थी के मोईन की हर बात, हर अदा, हर लफ़्ज़, एक रिश्ता बनाती चलती थी।

अब देखिए न, बातों बातों में पता चला कि मोईन से रूहानी रिश्ता था हमारा...मगर, हमारी उर्दू की टीचर कहती हैं कि रूहानी रिश्ते तो संतों-फक़ीरों से होते हैं तो लिहाज़ा रूहानी रिश्ते की ज़द में भी ये रिश्ता नहीं आता था

आख़िर हम अलग अलग मुल्क़ों के रहने वाले थे....

हमारे बीच सरहदों का फ़ासला था...

हम अलग अलग दौर की पैदाइश थे

हमारे दरमियान उम्र का फ़ासला था

हम अलग-अलग पैग़म्बरों को मानते थे

हमारे बीच मज़हब का फ़ासला था

मगर, ये दूरियां, ये फ़ासले, मिनटों में तय हो गए...जब भी मोईन को देखा...रूबरू तो कभी नहीं। ये तार्रुफ़ हमेशा ही डिजिटल रहा....

शुरुआत कब और कैसे हुई थी कुछ याद नहीं....

शायद, यू-ट्यूब पर दिलीप कुमार से जुड़े वीडियो खोज रहा था, जब दिलीप कुमार के अस्सी के दशक में पाकिस्तान के दौरे का एक वीडियो मिला...जिसमें मोईन अख़्तर, सायरा बानो से उनके साहब के बारे में पूछ रहे थे। मोईन अख़्तर की आवाज़, उनके बात करने का तरीक़ा, दिल को लुभा गया था...मासूमियत भरी मुस्कराहट के साथ मोईन, सायरा बानो से पूछ रहे थे, "...तो जब आप लोगों में झगड़ा होता है तो साहब मनाते हैं या फिर आप कोशिश करती हैं"...'साहब का ग़ुस्सा कैसा है...'

साहब, यानी दिलीप कुमार...

फिर आख़िर में ये कहना के...साहब से गुज़ारिश करूंगा कि वो ज़रा ग़ुस्सा कम किया करें....

https://www.youtube.com/watch?v=4Wxgv8zp21A


और आदत के मुताबिक़, यू-ट्यूब ने मोईन के तमाम दूसरे वीडियो नज़र कर दिए थे....मसलन, लूज़ टॉक का, स्टूडियो पौने तीन का, वग़ैरा...वग़ैरा...फिर उनके क्लासिक शो यस सर नो सर में मोईन का फ़रमाया वो जुमला...

मेरा पैग़ाम मुहब्बत है...मेरा पैग़ाम जहां तक पहुंचे...

https://www.youtube.com/watch?v=q9NZmYUpc1Y

एक बार जो यू-ट्यूब पर मोईन के फन का मुजाहिरा शुरू हुआ तो....सिलसिला बहुत दूर तक गया...

ख़ास तौर से लूज़ टॉक शो में उनके एक से बढ़कर एक किरदारों में बड़ी नेचुरल एक्टिंग...

वो लखनवी अंदाज़...

https://www.youtube.com/watch?v=AkwKdtxtROM

वो ठेठ बिहारी बोली

https://www.youtube.com/watch?v=JlYqliBMGM4

वो दिल्ली का कबाबवाला किरदार...

https://www.youtube.com/watch?v=8ca7EStxweI

वो बंगाली बाबू मोशाय...

https://www.youtube.com/watch?v=v1iPyBcppmA

रोज़ की लत सी हो गई थी कि रात को सोने से पहले मोईन अख़्तर का एक ड्रामा ज़रूर देख लूं...ख़ास तौर से क्लासिक...

लूज़ टॉक में मोईन अख़्तर ने यही कोई चार सौ किरदार निभाए...ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है...गिनेस बुक वाला...

क़रीब चार दशक लंबे करियर में मोईन ने बकरा किस्तों पर से लेकर...लूज़ टाक तक न जाने कितने रूप धरे...उन्हें बहुरूपिया कहें तो ज़्यादा मुनासिब रहेगा।

अब ज़रा, उनके असल रूप की बात करते हैं।

मोईन अख़्तर, पाकिस्तान के कराची के रहने वाले कलाकार थे। जिन्होंने हास्य से जुड़े बहुत से रोल किए...शुरुआत उमर शरीफ़ के साथ स्टेज शोज़ से हुई थी, फिर मशहूर टीवी नाटकों से जुड़ाव हुआ...मसलन बकरा किस्तों पर, बुड्ढा घर पे है वग़ैरा....

फिर पीटीवी पर उन्होंने बहुत से शोज़ की कंपेयरिंग की...

यस सर, नो सर...

पीटीवी के सालाना जलसों से लेकर, तमाम सार्वजनिक समारोहों में उद्घोषक की भूमिका...न जाने कितने इंटरव्यू...

पाकिस्तान टेलिविज़न के लिए अनवर मक़सूद के साथ मिलकर स्टूडियो ढाई, स्टूडियो पौने तीन जैसे कॉमेडी स्टेज शो किए...

फिर प्राइवेट टीवी चैनलों का दौर शुरू हुआ तो उनका सबसे मशहूर शो रहा लूज़ टाक...जिसमें चार सौ से ज़्यादा किरदारों को मोईन अख़्तर ने जिया...इनमें से बहुतेरे रोल भारतीय थे, मसलन सुषमा स्वराज का...मसलन बिशन सिंह बेदी का...

https://www.youtube.com/watch?v=r-oO1Pn4FWE


या फिर एक मद्रासी का...

https://www.youtube.com/watch?v=O_erjH5v9IA


और यू ट्यूब पर मोईन के वीडियो देखते देखते उनके रूहानी रिश्ता जुड़ गया था...हम न कभी मिले थे, और न कभी मिल सकेंगे...वो तो ये जानने से पहले ही दुनिया से रुख़सत हो गए थे कि मैं उनकी कला का शैदाई हो गया था...उनसे इश्क़ सा हो गया था...

लेकिन, ये रिश्ता ऐसा था, जो जुड़ने से पहले ही टूट चुका था...क्योंकि मेरे मोईन का मुरीद बनने से पहले ही वो इस दुनिया से कूच कर चुके थे...आज चार बरस हो गए...

आज ही के दिन साल 2011 में मोईन का इंतकाल हुआ था...मुझे यक़ीन है कि जितना पाकिस्तान में उनके फैन उन्हें मिस करते हैं, उतना ही हिंदुस्तान में भी उनके मुरीदों को उनकी कमी का एहसास होता होगा।





शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015

Dynastic Democracy


Finally, the scion of Congress' first family has returned home, some call it 'Ghar Wapsi', after a 56 days sabbatical. He is expected to take charge of the party with full authority in the coming months. His claim to throne is dynastic. Unlike his political peers, Like Narendra Modi, people in Rahul Gandhi's party believe he has a divine right to lead the party. Despite his many failures, he is being given another chance, its a liberty, a luxury no other party in peril could have afforded. But his is a different case. in fact, the word should be "Dynastic Case'.

Though in democracy, it is said, that there is no place for dynast like Rahul Gandhi. A person has to prove himself worthy of it, before claiming any political position. Look at the current PM or CM of Delhi, Both Modi and Kejriwal have to prove that they possess political acumen, the will to fight, capacity to perform, before being given a chance, not just by electorate but even by their respective parites. Their struggle still goes on. But RG's case is altogether different. He claims the right to lead congress not by merit, but by birth.




India, which claims of being largest democracy, there is not just Rahul Gandhi, who claims a political position as a right obtained by birth. There are many more. Farrukh Abdullah, Omar Abdullah, Mehbooba Muft, Anurag Thakur, Ajit Singh, Vijay Bahuguna, Akhilesh Yadav, Navin Patnaik, Sukhbir Badal, OP Chautala and his sons and his grand son, Stalin, Azhagiri, Kanimozhi, Supriya Sule, Jyotiraditya Scindia, Sachin Pilot, the list is perpetually long.

Not just India, a look at other countries will tell us the same story.
In its patch democratic journey, Pakistan have Bhutto family, Sharif Family, Khan family and many more dynasties.

Perhaps it was Bilawal Bhutto Zardari's elevation as lifelong president of PPP, which led a Pakistani historian Mubarak Ali to say this:

“It is not possible for any dynasty to produce talented and intelligent members continuously because talent is not a property of any particular family. When power is inherited by the weak and dependent, the state confronts disorder and chaos. In a democratic system, the monopoly of a royal dynasty over political power gradually comes to an end. Democracy opens the venue to all classes of society to contest for power and display their talent to govern the country.”

But, the dynastic democracy is not just limited to India or Pakistan. The leading ladies of Bangladesh Politics Sheikh Hasina and Beghum Khalida Zia, both have their fountainhead of right to govern as dynasty. Hasina belongs to Sheikh Mujib Family and Khalida Zia is the widow of ex-president Zia ur Rehman.

When we go south, we find Bandarnayake Family ruling the Lankan Island. Maldives have Gamoon family, Mauritius has their Ghulam Family.

Democracy, which was touted as emancipator from filth of dynastic rule, it seems, is itself in the vice like grip of dynasty.



If you think this vice is limited to developing world, a look at the world's oldest democracy, the United States, will be an eye opener.

Recently former Secretary of State, Hillayr Rotham Clinton announced her candidacy for the presidential elections, due next year. She is wife of former president William Jefferson Clinton. And look, who she is probably going to face. First to decry her announcement was scion of another US' political clan, Jeb Bush of Bush Family. Which already had had three presidential terms between George Bush Father-Son duo. There was a Kennedy family and Adams Family in US political system as well.

Strategic analyst Brahma Chellany observed wryly: Look how degraded the US democracy itself that a presidential fight it is between just two families. 

Though it is expected, many more will throw their hats in the ring of US presidential elections, it is believed that, the primary candidates will be Jeb and Hillary.




The question is not about candidates. It is about how dynasty has entrenched itself in democratic system. How a dynasty which was akin to rule of monarchy has made for itself a central place in democracies around the world.

We may find origin of this devilish system in the origins of monarchy.

Thomas Paine, the famous 18th century British American political thinker, summed up the rule by a monarch and its ill effects thereafter, in his famous pamphlet, "Common Sense":



“Government by kings was first introduced into the world by the heathens, from whom the children of Israel copied the custom. It was the most prosperous invention the devil ever set on foot for the promotion of idolatry. The heathens paid divine honours to their deceased kings, and the Christian world has improved on the plan by doing the same to their living ones. How impious is the title of sacred majesty applied to worm, who in the midst of his splendour is crumbling into dust!




In the same political essay, opposing the British Monarch, in favour of US citizen demanding independence, Paine went on to add, how mankind has improvised in submitting itself to perpetual degradation, thus:

“To the evil of monarchy we have added that of hereditary succession; and as the first is a degradation and lessening of ourselves, so the second, claimed as a matter of right, is an insult and imposition on posterity. For all men being originally equals, no one by birth could have a right to set up his own family in perpetual preference to all others for ever, and though himself might deserve some decent degree of honours of his contemporaries, yet his descendants might be far too unworthy to inherit them. One of the strongest natural proofs of the folly of hereditary right in kings is that Nature disapproves it, otherwise she would not so frequently turn it into ridicule, by giving mankind an ass for a lion” 

The writings of Tom Paine raise one moot question. Why is the rule of a hereditary monarchy harmful to a nation or mankind at large.

Paine himself satisfied this question, in his another masterpiece, when he was residing in France to support the french revolutionaries. In his famous essay, Rights of Man, Paine wrote:

“When the mind of a nation is bowed down by any political superstition in its government, such as hereditary succession is, it loses a considerable portion of its powers on all other subjects and objects. Hereditary succession requires the same obedience to ignorance as to wisdom; and when once the mind can bring itself to pay this indiscriminate reverence, it descends below the statute of mental manhood. It is fit to be great only in little things. It acts a treachery upon itself, and suffocates the sensations that urge to detection.” 


So, Paine, clearly says, when human being accept hereditary succession as divine right, it descends itself below the stature of mental manhood.

The way, Congressmen longed for return of Rahul Gandhi, means, in the word of Pain, they became obedient to ignorance. They degraded themselves from mental manhood. The Indian nation must resist this urge. It must totally, summarily, reject the Congress' effort to further dynastic rule even within party, for not just people of India, but for whole mankind. We can not and must not degrade ourselves.

If we think that we can not find ourselves inspired enough to rebel against dynasty, by the thought of a British-American thinker, we must have a look at the ideas of our own democratic messiah, Dr. Bhim Rao Ambedkar. During Constitutional debate, Dr. Ambedkar said:
“To maintain Democracy we must observe the caution which John Stuart Mill has given to all who are interested in the maintenance of democracy, namely, not ‘to lay their liberties at the feet of even a great man, or to trust him with powers which enable him to subvert their institutions’. There is nothing wrong in being grateful to great men who have rendered lifelong services to the country. But there are limits to gratefulness. As has been well said by the Irish patriot Daniel O’Connell, no man can be grateful at the cost of his honour, no woman can be grateful at the cost of her chastity and no nation can be grateful at the cost of its liberty. This caution is far more necessary in the case of India than in the case of any other country. For in India, Bhakti or what may be called the path of devotion or hero-worship, plays a part in its politics unequalled in magnitude by the part it plays in the politics of any other country in the world. Bhakti in religion may be a road to the salvation of the soul. But in politics, Bhakti or hero-worship is a sure road to degradation and to eventual dictatorship”


So, for the sake of humanity, for the sake of our great nation, for the sake of our future generations, let us start desisting the urge to have a dynastic party, let us reject a monarchy being perpetuated in our democracy. Let us bury this evil deep some place. Let us have some dignity.

गुरुवार, 16 अप्रैल 2015

गर आलू न होता तो!




चलिए आपका सामान्य ज्ञान परखा जाए। उपरोक्त दो तस्वीरों में क्या ताल्लुक है आप बता सकते हैं क्या?

नहीं!

आपके लिए सवाल को थोड़ा आसान बनाते हैं...पहली तस्वीर है अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की जो 1961-63 के बीच अमेरिका के प्रेसीडेंट रहे। और....नीचे की तस्वीर तो आप आसानी से पहचान गए होंगे। फिर भी आपको बता दें कि ये आलू है। सर्वप्रिय सब्ज़ी आलू। वोही आलू, जिसकी आलू चाट बनती है, आलू पापड़ बनता है, आलू की टिक्की बनती है...वग़ैरा...वग़ैरा...

तो बताइए कि कैनेडी और आलू के बीच क्या संबंध है?

नहीं मालूम!

हमें भी कुछ दिनों पहले तक नहीं मालूम था। पर अब पता है तो आपको भी बता देते हैं। अगर दुनिया में आलू न होता, तो जॉन कैनेडी कभी अमेरिका के राष्ट्रपति न बन पाते।

चकरा गए न आप, इस जवाब से। हमको भी पता चला था तो हम भी चकरा गए थे। अब आपको तफ्सील से बताना होगा।

जॉन कैनेडी के पुरखे, इंग्लैंड के पड़ोसी देश आयरलैंड के रहने वाले थे। आयरलैंड में 19वीं सदी में मज़े में रहते थे। उनके पुरखे, आलू की खेती करते थे। आलू उगाते थे, आलू पकाते थे, आलू खाते थे। वैसे कैनेडी परिवार, आयरलैंड में ऐसा करने वाला इकलौता परिवार नहीं था। हज़ारों परिवार ऐसा ही करते थे। आलू के इर्द गिर्द उनकी ज़िंदगी घूमती थी।

पर अचानक क़यामत ने अपना पंजा इन खुशहाल परिवारों पर मारा। सन 1845 से लेकर 1848 तक, एक के बाद एक लगातार तीन साल आयरलैंड में आलू की फ़सल बर्बाद हो गई। आलू को बीमारी लग गई थी, वो बीमारी जिसका उस वक़्त नाम तक नहीं मालूम था। अब उसे लेट ब्लाइट के नाम से जानते हैं। तो, उस बीमारी का ऐसा क़हर बरपा कि आयरलैंड में अकाल पड़ गया। वहीं इंग्लैंड के ज़मींदार, इस तबाही के बावजूद आय़रलैंड के किसानों से लगान वसूलते रहे। आयरलैंड उस वक़्त आलू पर ऐसा निर्भर था कि बाक़ी कुछ करना ही मानो भूल चुका था। आलू की फसल की बर्बादी और अंग्रेज़ किसानों के चाबुक ने मिलकर ऐसी तबाही मचाई कि हज़ारों आयरिश लोग मर गए। कहते हैं कि आलू की फसल नष्ट होने से आयरलैंड पर ऐसी क़यामत आई थी, जिसमें आधे आयरिश मारे गए थे। जो बाक़ी बचे, वो जैसे तैसे नाव में भर भरकर अमेरिका को कूच कर गए। उस अमेरिका की ओर, जिसे ताज़ा ताज़ा अंग्रेज़ों से आज़ादी मिली थी, जिसे लैंड ऑफ प्रॉमिस कहा जाता था। आयरलैंड से अमेरिका कूच करने वालों में से एक कैनेडी परिवार भी था....और इसी परिवार का चश्मोचिराग़ जॉन फिट्जगेराल्ड कैनेडी, आगे चलकर अमेरिका का राष्ट्रपति बना।

तो, बताइये भला, अगर आलू न होता तो क्या कैनेडी बन पाते अमेरिका के राष्ट्रपति?

वैसे, आलू से जुड़े ऐसे बहुत से तथ्य हैं, जिनसे रूबरू होंगे, तो आप चौंक जााएंगे।


आज आलू की सब्ज़ी के बिना आप अपनी ज़िंदगी को अधूरी समझेंगे। बिना आलू की सब्ज़ी के कचौरी का महात्म्य ही नहीं पूरा होता। आलू टमाटर की सब्ज़ी, आलू गोभी की सब्ज़ी...बना लें, फिर..पूरी के साथ खाएं, कचौरी के साथ लुत्फ उठाएं...या रोटी के साथ ही....


मगर क्या आपको पता है कि आज से दो सौ साल पहले, हिंदुस्तान के लोगों को ये भी नहीं पता था कि दुनिया में आलू नाम की कोई चीज़ भी होती है।

वो समोसा, जिसके साथ आलू का जोड़ ही दुनिया का सबसे बड़ा गठजोड़ कहा जाता है, वो समोसा, आज से दो सौ साल पहले बग़ैर आलू के बनता था। आज कहते हैं कि जब तक है समोसे में आलू...मतलब लोग ये मानते हैं कि समोसे में आलू हमेशा से था और आगे भी हमेशा बना रहेगा, वो समोसा, भारत में मध्य एशिया से आया था, तुर्कों के साथ। लेकिन, उस समय समोसे को आलू नहीं, गोश्त का कीमा भरकर बनाया जाता था। और केवल मांसाहारी लोगों के लिए था। क्योंकि समोसा तो हिंदुस्तान में सैकड़ों साल पहले ही आ गया था...मगर आलू उसके कई सौ साल बाद आया और तब जाकर पड़ा समोसे में आलू, और तब जाकर समोसा, शाकाहारियों की प्लेट में पहुंच सका।


आज आलू पराठों के साथ ही एक उत्तर भारतीय का दिन शुरू होता था, पर डेढ़ सौ बरस पहले आलू पराठा था ही नहीं। क्योंकि जनाब आलू ही नहीं था इंडिया में तब तो!


आज, आलू टिक्की, आलू चाट, फिंगर चिप्स, आलू पापड़, आलू के चिप्स और न जाने क्या क्या...आलू के व्यंजन बनते हैं। यूं लगता है कि हम तो आदि काल से आलू का ऐसे ही लुत्फ़ उठाते आए हैं। लेकिन आलू की खेती तो उन्नीसवीं सदी की शुरुआत में आरंभ हुई थी हिंदुस्तान में। उससे पहले भारत में बहुत से और व्यंजन भले बनते रहे हों, मगर आलू वाली वैराइटी न थी।



जब क़िस्सा ए आलू छिड़ ही गया है तो इसकी हिस्ट्री और मानवता के विकास और इतिहास में इसकी अहमियत भी आपको बताए देते हैं।

आलू, असल में अमेरिकी महाद्वीपों पर पाया जाने वाला जंगली पौधा था। अंदाज़े से बताते हैं कि दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में रहने वाले रेड इंडियन आदिवासियों ने यही कोई आठ हज़ार साल पहले इसकी अहमियत जान ली थी और इसकी खेती शुरू कर दी थी। एंडीज़ पर्वतमाला की ढलानों पर इसकी खेती होती थी।

मग़र बाक़ी दुनिया को इसका पता पंद्रहवीं सदी में उस वक़्त चला, जब स्पेनिश अन्वेषक अमेरिका पहुंचे। वहां उन्होंने रेड इंडियन्स को इसे चाव से खाते देखा तो इसे अपने साथ यूरोप ले आए।

पहले पहल यूरोप के किसानों को न इसकी फसल अच्छी लगी और न ही इसका स्वाद। लेकिन इटली में सोलहवीं सदी में किसानों ने आलू बोना शुरू कर दिया। जब इटली में आलू की फसल को कामयाबी मिली, तो यूरोप के बाक़ी देशों के किसानों ने भी इसकी खेती शुरू कर दी और इसे अपने खाने का हिस्सा बना लिया।

कहते हैं कि यूरोप में 17वीं से उन्नीसवीं सदी में जनसंख्या विस्फोट हुआ था। मतलब आबादी बड़ी तेज़ी से बढ़ी थी। जैसा कि आज हिंदुस्तान में हो रहा है। यूरोप में इस जनसंख्या विस्फोट के पीछे आलू को वजह बताया जा रहा था। क्योंकि आलू की खेती आसान थी। इसकी लागत कम थी। इसको खाने के लिए तैयार करने में भी कम खर्च था। लिहाजा शुरुआती झिझक के बाद यूरोप ने इस फसल को दिल से लगा लिया। और इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन होने लगा। ठंड से बेहाल यूरोप को आलू ने हौसला दिया था और खाने पीने की किल्लत दूर हुई, अकाल से मौतों की संख्या कम हुई तो आबादी भी तेज़ी से बढ़ी।

मगर, आलू की ज़्यादा वैराइटी विकसित नहीं हुई थी। इसका नुकसान उन्नीसवीं सदी के मध्य में देखने को मिला, जब आयरलैंड समेत पूरे यूरोप में आलू की फसल की भारी बर्बादी हुई और इसके चलते आए अकाल से लाखों लोग मारे गए।

बहरहाल, यूरोप आया आलू, तो वहां से उपनिवेश बनाने निकले लोग इसे दुनिया के दूसरे देशों में भी ले गए। कहते हैं कि अठारवहीं सदी में आलू चीन और पूर्वी एशिया के दूसरे देशों में पहुंच चुका था, जहां इसका ज़ोरदार स्वागत किया गया था।

भारत में आलू, अंग्रेज़ लाए या फिर पुर्तगाली, इस बारे में मतभेद हैं। पर ये पक्के तौर पर कहा जा सकता है, कि उन्नीसवीं सदी की शुरुआत तक इसकी खेती के कोई प्रामाणिक दस्तावेज़ नहीं मिलते।

चूंकि आलू पहाड़ी ढलानों पर उगाया जाता था, जैसा कि पेरू के आदिवासी करते थे...तो पहले पहल सन 1830 में आलू की खेती देहरादून के पास किए जाने की बात बताई जाती है। वैसे कुछ लोग ये कहते हैं कि सबसे पहले गुजरात के सूरत में आलू की खेती की गई थी। सूरत में हुई या देहरादून में, पर उन्नीसवीं सदी की शुरुआत में आलू की खेती होने लगी थी दक्षिण एशिया में।

उसके बाद तो आलू ने हिंदुस्तानियों पर ऐसा जादू चलाया कि इसका राज पूरे भारतवर्ष पर हो गया।


आज आलू के पापड़ के बग़ैर होली नहीं मनती हमारे यहां....फिंगरचिप्स मिल जाएं तो आख़िरी टुकड़े तक ध्यान उसी पर रहता है। आलू का जादू हम पर ऐसा चला कि आज आलू बैंगन, आलू परवल, आलू गोभी, आलू टमाटर, यानी कमोबेश हर सब्ज़ी के साथ जुड़ गया है आलू। खाने वाले आलू गोश्त भी बना डालते हैं। आलू का दम तो दमदार लगता ही है।


फिर अंग्रेज़ चले गए, पर उनका एजेंट आलू रह गया। हमारी ज़ुबान पर उसका जादू जो चल चुका था। आज भारत, दुनिया में आलू का दूसरा बड़ा उत्पादक है, चीन के बाद। चीन और भारत मिलकर दुनिया का एक तिहाई आलू उपजाते हैं। यूरोप और अमेरिका भी आलू के बड़े शैदाई हैं। उनके अपने व्यंजन हैं आलू के। आलू की पूरी दुुनिया में इस कामयाबी का राज़ है उसकी एक से एक वैराइटी। एक अंदाज़े से कहा जाता है कि दुनिया भर में आलू की यही कोई चार हज़ार किस्में उगाई जाती हैं।

भारत में हिमाचल प्रदेश में स्थित पोटैटो रिसर्च इंस्टीट्यूट के पास आलू की एक दो, दस बीस, दर्जन दो दर्जन, सौ दो सौ नहीं, 1200 से ज़्यादा किस्में हैं।


मक्का, गेहूं और चावल के बाद आज आलू, दुनिया में चौथी सबसे ज़्यादा उगाई जाने वाली फसल है। दुनिया में क़रीब 400 मिलियन टन आलू का उत्पादन होता है। मतलब 4 हज़ार लाख टन। इसमें से दो तिहाई आलू तो इंसान ख़ुद खा जाते हैं। बाक़ी का जानवरों को खिलाने में इस्तेमाल होता है।


अब आप हिसाब लगाने बैठिए कि आलू की कितनी डिश आप जानते हैं...आलू की सब्ज़ी, आलू का भुर्ता, आलू के चिप्स, आलू के पापड़, आलू की सब्ज़ी, आलू के फिंगर चिप्स, आलू का पराठा, आलू दम, गोभी आलू, बैंगन आलू, आलू टमाटर, आलू का पराठा, मसाला दोसा, समोसा....

गिनते रहिए.....

बुधवार, 15 अप्रैल 2015

अब गंगा सिर्फ हमारी होगी





"मैं तीन माओं का बेटा हूं। नफ़ीसा बेग़म, गंगा मां और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी। नफ़ीसा बेग़म आज नहीं हैं। मगर मेरी बाक़ी की दो माएं आज भी आबाद हैं।"

यूपी के ग़ाज़ीपुर के रहने वाले डॉक्टर राही मासूम रज़ा ने ये लाइनें अपनी क़िताब सीन 75 में लिखीं थीं। उन्होंने आगे ख़्वाहिश जताई थी कि मरने पर उन्हें गंगा में बहा दिया जाए, या फिर, अगर गंगा से दूर आख़िरी सांस लें तो उन्हें किसी दरिया में बहा दिया जाए....


वहीं, नज़ीर बनारसी लिखते हैं...

"सोएंगे तेरी गोद में एक दिन मरके, हम दम भी जो तोड़ेंगे तेरा दम भर के! हमने तो नमाज़ें भी पढ़ी हैं अक्सर, गंगा तेरे पानी से वजू करके"

गंगा...जो जीवनदायिनी है। गंगा जो मृत्यु के उपरांत मोक्षदायिनी भी है। उस गंगा ने किसी को जीवन देने के लिए, किसी का खेत सींचने के लिए किसी की मां बनने के लिए,किसी को मोक्ष देने के लिए, उस इंसान का मज़हब नहीं देखा। अपना पानी देने से पहले गंगा ने ये सवाल नहीं उठाया कि हे नर, तुम पहले यह स्पष्ट करो कि तुम कौन से मतानुयायी हो।

लेकिन, अब शायद गंगा को अपने दर पर आने वाले हर शख़्स से यह पूछना पड़े कि तुम सनातन धर्म मानते हो, या फिर मुहम्मद साहब के अनुयायी ठहरे, कहीं ईसापरस्त तो नहीं तुम? और अगर किसी ने ख़ुद को इस्लाम या फिर ईसाई धर्म का बताया तो, फिर गंगा, हुंकार मारकर चीखेगी कि दूर हो जाओ मेरी लहरों से...क्योंकि मैं अब राही मासूम रज़ा की मां नहीं रही। अब मैं नज़ीर बनारसी को भी वजू के लिए अपना पानी इस्तेमाल करने न दूंगी। और जो मेरी लहरों के क़रीब बैठकर सरहद पार से आए ग़ुलाम अली ने चैती या फिर ठुमरी गाई, तो समझ लेना कि मेरे अपार विस्तार के क़रीब जो भी आएगा वो हाहाकार कर उठेगा।


क्योंकि अब गंगा को मज़हब के दायरे में बांधा जाएगा। भले ही सूरज-चांद, दरिया-मौजें, मजहब की बंदिशें न मानती हों, पर अब गंगा को तो हर हाल में एक मज़हबी नदी बनाया जाएगा। क्योंकि हमारे एक माननीय ने ऐसा ही मुक़द्दर तय किया है हमारा। यूपी के ही गोरखपुर के महंत आदित्यनाथ अब कहते हैं कि गंगा के तट पर मुसलमानों के आने की मनाही होनी चाहिए। क्योंकि इससे नदी अपवित्र हो जाएगी। वो इसके लिए क़ानून बनाने की मांग भी करते हैं। 



यानी जीवनदायिनी गंगा अब केवल हिंदुओं का दरिया मानी जाए। उस पर राही मासूम रज़ाओं, नज़ीर बनारसियों का हक़ अब से ख़त्म माना जाए।

मैं, इलाहाबाद का रहने वाला हूं। जहां गंगा और गंगा जमुनी तहज़ीब दोनों के बख़ूबी दीदार होते हैं। इलाहाबाद से गंगा के किनारे-किनारे कानपुर की तरफ बढ़ें, तो कड़े धाम तक, गंगा किनारे मुसलमानों की अच्छी ख़ासी तादाद बसती है। इलाहाबाद से क़रीब बीस किलोमीटर दूर गंगा के दोआबी किनारे पर तो गद्दी मुसलमानों का ही कब्ज़ा है। वो यहां खेती करते हैं। साल के आधे हिस्से में तो इस पाट पर गंगा का कब्ज़ा रहता है और बाक़ी महीनों में गद्दी मुसलमानों का। बताते हैं कि गद्दी मुसलमान, हिंदू धर्म से कनवर्टेड हैं। आज उनके ख़ुदा भले अलग हों। मग़र, गंगा नदी से उन्हें वैसी ही मुहब्बत है, जैसी राही मासूम रज़ा को थी। पूरे इलाक़े को ये गद्दी मुसलमान अपनी मिल्कियत मानते हैं और इस पर अगर किसी ने आंख गड़ाई तो नौबत ख़ून ख़राबे तक पहुंच जाती है।

लेकिन, अब राज महंत आदित्यनाथ की पार्टी का है। जिसमें नया क़ानून बनेगा और मुसलमान को गंगा पर हर तरह के हक़ से महरूम कर दिया जाएगा।

फिर, गंगा ही क्यों, हिंदुस्तान की हर उस चीज़ से मुसलमान का ताल्लुक़ ख़त्म हो जाएगा, जिस पर हिंदू धर्म अपना हक़ जताए। मसलन पहले अगर दिवाली के त्यौहार पर नज़ीर अकबराबादी को बताशे हंसते और खीलें खिलखिलाती दिखती थीं, अब उस पर आदित्यनाथ की पाबंदी आयद होगी। 

नज़ीर ने दिवाली पर जो नज़्म लिखी थी, वो आज आख़िरी बार आप यहां पढ़ लें, इसके बाद ये नज़्म हमेशा के लिए हिंदुस्तान की तारीख़ से, इसकी याददाश्त से मिटा दी जाएगी। आख़िर काबा के आगे सिर झुकाने वाले को भगवान राम की घर वापसी का जश्न मनाने की इजाज़त दी ही कैसे जा सकती है भला...

हमें अदाएं दिवाली की ज़ोर भाती हैं
कि लाखों झमकें हरेक घर में जगमगाती हैं
चिराग जलते हैं और लौएं झिलमिलाती हैं
मकां मकां में बहारे हीं झमझमाती हैं

खिलौने नाचे हैं तस्वीरें गत बजाती हैं
बताशे हंसते हैं खीलें खिलखिलाती हैं

ग़ुलाबी बर्फ़ियों के मुंह चमकते फिरते हैं
जलेबियों के भी पहिए ढुलकते-फिरते हैं
हरेक दांत से पेड़े अटकते फिरते हैं
इमरती उछले है लड्डू ढुलकते फिरते हैं

खिलौने नाचे हैं तस्वीरें गत बजाती हैं
बताशे हंसते हैं खीलें खिलखिलाती हैं

मिठाइयों के भरे थाल सब इकट्ठे हैं
तो उन पै क्या ही खरीदारों के झपट्टे हैं
नबात, सेव, शकरकंद, मिश्री गट्टे हैं
तिलंगी नंगी है गट्टों के चट्टे बट्टे हैं

खिलौने नाचे हैं तस्वीरें गत बजाती हैं
बताशे हंसते हैं खीलें खिलखिलाती हैं

जो बालूशाही भी तकिया लगाए बैठे हैं

तो लौंज खजले यही मसनद लगाए बैठे हैं
इलायचीदाने भी मोती लगाए बैठे हैं
तिल अपनी रेवड़ी में ही समाए बैठे हैं


खिलौने नाचे हैं तस्वीरें गत बजाती हैं
बताशे हंसते हैं खीलें खिलखिलाती हैं

उठाते थाल में गर्दन हैं बैठे मोहन भोग
यह लेने वालों को देते हैं दम में सौ-सौ भोग
मगज का मूंग के लड्डू से बन रहा संजोग
दुकां-दुकां पे तमाशे यह देखते हैं लोग

खिलौने नाचे हैं तस्वीरें गत बजाती हैं
बताशे हंसते हैं खीलें खिलखिलाती हैं

दुकां सब में जो कमतर है और लंडूरी है
तो आज उसमें भी पकती कचौरी-पूरी है
कोई जली कोई साबित कोई अधूरी है
कचौरी कच्ची है पूरी की बात पूरी है

खिलौने नाचे हैं तस्वीरें गत बजाती हैं
बताशे हंसते हैं खीलें खिलखिलाती हैं

कोई खिलौनों की सूरत को देख हंसता है
कोई बताशों और चिड़ों के ढेर कसता है
बेचने वाले पुकारे हैं लो जी सस्ता है
तमाम खीलों बताशों का मीना बरसता है

खिलौने नाचे हैं तस्वीरें गत बजाती हैं
बताशे हंसते हैं खीलें खिलखिलाती हैं

और चिरागों की दुहरी बंध रही कतारें हैं
और हरसू कुमकुमे कंदीले रंग मारे हैं
हुजूम, भीड़ झमक शोरोगुल पुकारे हैं
अजब मजा है अजब सैर है अजब बहारें हैं

खिलौने नाचे हैं तस्वीरें गत बजाती हैं
बताशे हंसते हैं खीलें खिलखिलाती हैं

कहीं तो कौड़ियों पैसों की खनखनाहट है
कहीं हनुमान पवन वीर की मनावट है
कहीं कढ़ाइयों में घी की छनछनाहट है
अजब मज़े की चखावट और खिलावट है

खिलौने नाचे हैं तस्वीरें गत बजाती हैं
बताशे हंसते हैं खीलें खिलखिलाती हैं

नज़ीर इतनी जो अब सैर है अहा हा हा
फ़क़त दिवाली की सब सैर है अहा हा हा
निषात ऐशो तरब सैर है अहा हा हा
जिधर को देखो अजब सैर है अहा हा हा

खिलौने नाचे हैं तस्वीरें गत बजाती हैं
बताशे हंसते हैं खीलें खिलखिलाती हैं

ये मुआ नज़ीर तो इतना ज़िद्दी था कि हिंदुअन के हर तीज त्यौहार पर मरदुए की नज़र थी। जे अगर दिवाली पर खील की खिलखिलाट पर फिदा हो जाता था तो इसे होली की हुड़दंग भी बहुत अच्छी लगती थी। अब देखो न महंत आदित्यनाथ जी...इस नज़ीरे ने क्या अंट शंट लिखा है होली पर....


हिंद के गुलशन में जब आती है होली की बहार
जांफिशानी चाही कर जाती है होली की बहार
एक तरफ से रंग पड़ता इक तरफ उड़ता गुलाल
ज़िंदगी की लज़्ज़तें लाती है होली की बहार
जाफरानी सजके चीरा आ मेरे साकी शिताब
मुझको तुम बिन यार तरसाती है होली की बहार
 तू बगल में जो हो प्यारे, रंग में भीगा हुआ
तब तो मुझको यार खुश आती है होली की बहार
और हो जो दूर या कुछ खफा हो हमसे मियां
तो काफिर हो जिसे भाती है होली की बहार
नौ बहारों से तू होली खेल ले इस दम नज़ीर
फिर बरस दिन के ऊपर है होली की बहार

--नज़ीर अकबराबादी


मने आदित्यनाथ जी इस नज़ीर बनारसी की हिमाक़त तो देखिए। होली के बहाने इश्क़ फ़रमाए है और माशूक़ से दूरी पर काफ़िर हुआ जाए है।

लेकिन...अब बहुत हुआ...बर्दाश्त की भी एक हद होती है। मुसलमानों का धरम धरम और हिंदुअन का धरम कुछ नहीं। ऐसा अब नहीं चलेगा। क्योंकि योगी आदित्यनाथ अब महंत आदित्यनाथ हो गए हैं। उनका राज है। उनकी पार्टी का राज है। अब सब बंद कराया जाएगा। अब तो कैफी आज़मी की उस नज़्म को हिंदुस्तान के नक़्श से मिटा दिया जाएगा, जिसमें विवादित ढांचा ढहाए जाने पर ख़ुद भगवान राम हैरत में पड़ गए थे और अयोध्या छोड़कर चले गए थे। अब उस नज़्म को भी आख़िरी बार यहीं पढ़ लीजिए।

राम वनवास से जब लौट के घर में आए
याद जंगल बहुत आया जो नगर में आए
रक़्स ए दीवानमगी जो आंगन में देखा होगा
छै दिसंबर को श्रीराम ने सोचा होगा
इतने दीवाने कहां से मिरे घर में आए
धर्म क्या उनका है क्या ज़ात है ये जानता कौन
घर न जलता तो उन्हें रात में पहचानता कौन
घर जलाने को मेरा लोग मेरे घर में आए
शाकाहारी हैं मिरे दोस्त तुम्हारे ख़ंजर
तुमने बाबर की तरफ़ फेंके थे सारे पत्थर
है मेरे सर की ख़ता ज़ख़्म जो मेरे सर में आए
पांव सरयू में अभी राम ने धोए भी न थे
नज़र आए वहां ख़ून के गहरे धब्बे
पांव धोए बिना सरयू के किनारे से उठे
राम ये कहते हुए अपने द्वारे से उठे
राजधानी की फिज़ा रास नहीं आई मुझे
छै दिसंबर को मिला दूसरा बनवास मुझे
--कैफी आज़मी (दूसरा बनवास)

राम को दूसरे बनवास पर भेजने वाले मिजवां के क़लमनिगार...अब महंत आदित्यनाथ तुम्हें माफ़ नहीं करेंगे। अब वो हिंदू और मुसलमानों के बीच बर्लिन की दीवार से भी मोटी और ऊंची दीवार उठाएंगे। वो बंद करा देंगे मुसलमानों का हिंदुओं से जुड़ी किसी भी चीज़ का नाम लेना। अब अली सरदार जाफरी को हिंदुस्तान में औरतों की हालत पर लिखते वक़्त हिंदू नहीं, मुसलमान किरदार ढूंढने होंगे....ज़रा देखिए तो सरदार की हिमाक़त....

ग़रीब सीता के घर पर कब तक रहेगी रावण की हुक्मरानी
द्रौपदी का लिबास उसके बदन से कब तक छिनेगा
शकुंतला कब तक अंधी तक़दीर के भंवर में फंसी रहेगी
ये लखनऊ की शगुफ़्तगी मक़बरों में कब तक दबी रहेगी

--अली सरदार जाफरी

आख़िर किसी मुसलमान को हिंदू सीता, द्रौपदी और शकुंतला के बारे में लिखने का हक़ हासिल हो गया। कैफ़ी ने कैसे राम को प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल कर लिया। राही मासूम रज़ा ने आख़िर किस अधिकार से गंगा को अपनी मां बता दिया। और वो नज़ीर अकबराबादी......आज होता तो महंत आदित्यनाथ की हिंदू युवा वाहिनी उसे अच्छा सबक़ सिखाती। कैसे उसने एक हिंदू...किशन मुरलीवाले के बालपन का मज़ा उठा लिया....देखिए तो...

यारो सुनो! दधि के लुटैया का बालपन
और मधुपुरी नगर के बसैया का बालपन
मोहन-सरूप निरत करैया का बालपन
बन-बनके ग्वाल गौएं चरैया का बालपन
ऐसा ता बांसुरी के बजैया का बालपन
क्या-क्या कहूं मैं किशन कन्हैया का बालपन
--नज़ीर अकबराबादी

आख़िर कृष्ण तो केवल हिंदुओं के थे। उनके बाल स्वरूप का वर्णन लुत्फ़ ले लेकर, कोई पैग़म्बर साहब का अनुयायी कर ही कैसे सकता है भला। किशन पर तो केवल हिंदुओं का हक़ है। ठीक वैसे ही, जैसे आदित्यनाथ के हिसाब से गंगा सिर्फ़ हिंदुअन की है।

आख़िर किस हक़ से नज़ीर बनारसी ने ये लिख मारा कि....

गंगा का है लड़कपन, गंगा की है जवानी
इतरा रही हैं लहरें, शरमा रहा है पानी

लेकिन, बहुत हुईं ये  हिमाकतें। अब ये सब न चलेगा। बर्दाश्त न किया जाएगा। अब किसी साहिर को ये लिखने का हक़ न होगा के...

संसार से भागे फिरते हो, भगवान को तुम क्या पाओगे
इस लोक को तो अपना न सके, परलोक में भी पछताओगे

आख़िर अपने नग़मे में भगवान लफ़्ज़ लिखा ही क्यों साहिर लुधियानवी ने। साहिर को तो मक्के मदीने का ज़िक्र करना चाहिए था। तरक़्क़ीपसंदगी के नाम पर कुछ भी लिखते जाते हैं। अब तो हिंदोस्तान में किसी को भी नज़ीर बनारसी की इस सलाह पर अमल का अख़्तियार न होगा के...

मस्जिदों-मंदिर कलीसा (गिरजाघर) सबमें जाना चाहिए
दर कहीं का हो, मुक़द्दर आज़माना चाहिए

नज़ीर मुसलमान थे। तो, उन्हें अपने मज़हब की इबादतगाहों का ज़िक्र करना चाहिए। मंदिर में कौन जाए, हिंदू कहां अपना मुक़द्दर आज़माए, ये फ़ैसला अब महंत आदित्यनाथ करेंगे।

अब राम-किशन केवल हमारे होंगे। अब होली-दिवाली भी सिर्फ़ हमारी होगी। अब गंगा-यमुना भी हमारी ही होगी। क्योंकि गंगा तो हिंदुअन के भगवान शिव की जटाओं से निकली है। और यमुना है हिंदुओं के मृत्यु देवता यमराज की बेटी। अब किसी और मज़हब को मानने वाले का हक़ नहीं होगा कि गंगा का पानी इस्तेमाल करे, उसके घाटों पर बैठकर ठंडी मौजों का लुत्फ़ ले। अब गंगो जमन तहज़ीब का गंगा के किसी घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसका वक़्त और स्थान महंत आदित्यनाथ तय करेंगे...पर...आपको ज़रूर बताया जाएगा।





रविवार, 12 अप्रैल 2015

The Hand Shake that changed the world



It was probably the first week of July, in the year 1971, when absence of a visiting foreign dignitary from public eyes, created ripples across the world. Then visiting US National Security Advisor, Henry Kissinger went off the public radar in Islamabad for a whole day. Surprised press corps of westerners and even Pakistani press raised questions about missing Kissinger. Officials of US embassy in Islamabad provided an alibi of illness of their NSA. Press corps mostly bought this feigning of illness by Kissinger. He resumed his public engagements from a day later.


Not exactly a week later, but surely on July, 15 1971, US and communist China announced restoration of diplomatic ties, severed since 1949 win of communists in Chinese civil war. Only then the world came to know that when during his Islamabad trip, Kissinger disappeared from public view for a day, he was actually visiting Peking on top secret mission US president Nixon. He was assigned the task of restoring ties with communist China.


When at the height of raging cold war,  a hardcore anti communist US president, Richard Nixon announced of restoring ties with Red China, it sent shock waves across the world. Stunned, the other pole of cold war, U.S.S.R. dubbed this as a communist sell-out by Chinese autocrat Mao Zedong. But as we see the current state and status of China in world order we find that Nixon and Mao played a masterstroke, which is still reverberating across the world. China, then reeling under severe economic stress and facing a hostile USSR, wanted to open a new window of help, co-operation to sustain its politico-economic model, which was decried across the world for its massacre of its own citizens during 'Long March', for its close non transparent dealings. For America, taking China away from communist camp, was much required respite. Because in Vietnam it was getting a hammering at the hands of communists rebels, which China supported. In Korean peninsula, the US was facing a status quo and  in its own backyard of Gulf of Mexico, it has lost influence over several territories, including Cuba.

The handshake between Mao and Nixon, helped China lift its status in world order, free it of clutches of USSR and also gave immense economic opportunities. In turn, the US got respite in Vietnam quagmire. China is still reaping benefits of that famous diplomatic coup by Nixon-Kissinger duo. US is its biggest trade partner and still, biggest rival. Rise of China is biggest threat to US hegemony over the world.



But nowadays the world is discussing another handshake. Between US president Barack Obama and Cuban president Raul Castro. Both shook hands in Panama City, where they were participating in the Summit of Americas. It was widely anticipated hand shake, with no such surprising element as was available for Mao-Nixon meet. The world was expecting this. Because, around four months ago, Both Obama and Raul Castro had announced of their intention of restoring ties, severed more than five decades ago.

Cuba, which, the US considered as its own backyard, took a leftward turn in 1959. When a revolutionary brigade led by Fidel Castro, overthrew US sponsored Batista regime from Havana. Then the US had welcomed this communist revolution. But relations soured when Fidel Castro started nationalization of US assets in Cuba and that too without any monetary compensation. In 1961, under the garb of local uprising, the US tried to overthrow Castro regime, with Bay of Pigs invasion. It was a disaster. And this US misadventure forced Cuba into the communist camp.

And as they say, rest is history. Cuban missile crises of 60s further soured relations between Cuba and the US. Since then both countries have been mutually hostile to each other, with various US administrations pumping billions of dollars over five decades to get rid of Castro regime. Meanwhile, forced economic blockade of Cuba by the US has crippled Cuban economy. Industry in shambles. Mainstay of Cuban economy, farming is also reeling under the pressure of blockade.

The US government still holds a part of Cuban territory under century old pact, where it has maintained a pen to incarcerate dreaded terrorists. The area is known as Guantanamo Bay. Cuba holds this US occupation, illegal.

Hopes of normalization of relations saw a chance when in 2008 Fidel Castro abdicated power in favor of his younger brother Raul Castro.

President Obama, has avowed policy of bringing down number of fronts of US hostilities. The one in its own backyard, Cuba, should have been first priority. It has not been so. But slowly both nations have started a journey towards normalization of relations. First steps were announced in December last year. Before that, in December 2013, Obama and Castro shook hands when both crossed each other during the funeral of Nelson Mandela in South Africa.

Now at the Summit of Americas, when the US is facing protests for its sanctions against Venezuela, Obama has sought to end the hostilities with Cuba on a fast track. The US state department has submitted a report which says, that Cuban regime does not sponsors terrorism. It will help Obama decide in lifting of sanctions from Cuba.

Now, the US corporations see a chance in exploiting Cuban market for their benefit. Interestingly, over a century ago, before the Spanish American war, the consecutive US administrations sought to buy Cuban island from Spain. But Spain consistently refused to part with its prized possession of Gulf of Mexico. Later on, till the revolution of 1959, the US held sway over Cuban politico-economic scene. It was said, that the US ambassador in Havana is the most important person on Cuban territory, more powerful than even the ruler itself.

Though a lot has changed since then. Still, US holds very special place in future curve of Cuban prosperity. That's why the Raul regime has somewhat eased its stance on US posturings. Likewise, in his penchant to chart a different course, to make a splash on history, Obama has been trying to change long held US policy towards major conflict regions. He has successfully brokered a nuclear deal with Iran, he has resisted pressure to intervene militarily in Ukraine and has refused to resend troops in Middle East for a regime change in Syria and hold the march of devilish ISIS. Resolving half century old issues with Cuba is another front, where he is facing flak from hardliner Republicans. Still he is ready to take the plunge.

Commentators have dubbed US-Cuba handshake more important and far reaching than the Chinese one of Nixon-Mao. Because, it is happening in US' own backyard. It will help Americans feel more secure at home, will write off a dissident outpost near its shores. And it may also herald an era where the US' dream of holding sway over Gulf of Mexico becomes a reality.

If that happens, it will be a major diplomatic coup. It will help the US show to the world that it can keep its own backyard neat and clean.

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2015

जासूसी का जं'जाल'




मुझे जूतों का बड़ा शौक़ है...एक से एक...स्टाइलिश जूते...फॉर्मल, ब्रोजेस, स्नीकर्स, पम्प शूज़, स्लिप ऑन...हर तरह के जूते चाहिए...कुछ हैं और कुछ की तमन्ना है...

पिछले कुछ सालों से मैंने ऑनलाइन शॉपिंग का बड़ा फ़ायदा उठाया है...ई-टेलर्स की तरफ़ से मिलने वाले ऑफर्स के लालच में इंटरनेट पर मैंने बहुत सारी शॉपिंग की है, ख़ास तौर से जूतों की। होम शॉप 18 से शुरुआत करके, फ्लिपकार्ट, अमेज़न, जबॉन्ग, मिंत्रा, ट्रेंडइन, इंडियाटाइम्स, ई बे, स्नैपडील, इन्फीबीम तक बहुत सारे ई- रिटेलर को आज़माया है। और जूतों के अलावा, जींस, शर्ट, ट्राउज़र, क़िताबें, कॉफी, चाय, चीनी, दालें, यहां तक कि हीटर, कूलर और एसी भी मैंने ऑनलाइन ख़रीद डाला।

कुल मिलाकर ये कहूं कि देश में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते बाज़ार को फैलाने में मेरा भी बड़ा योगदान रहा है। चूंकि इंटरनेट अब हमारी ज़िंदगी का खाने और पीने जैसा ही अहम हिस्सा हो गया है, इसलिए बड़ा वक़्त इंटरनेट सर्फ़िंग में गुज़रता है। पहले कंप्यूटर ही थे। अब स्मार्टफ़ोन्स पर भी इंटरनेट उपलब्ध है। लिहाज़ा बाज़ार आपके घर में, बेडरूम में, बाथरूम में आपके हाथ में है। कभी भी आप शॉपिंग कर सकते हैं और कभी भी बाक़ी दुनिया से इंटरनेट पर लॉगिन करके जुड़ सकते हैं.



इससे पहले कि आप ये सोचें कि इंटरनेट पर मैं केवल जूतों या कपड़ों की ख़रीदारी के लिए ही जाता हूं, तो साफ़ कर दूं कि मेरी इंटरनेट सर्फ़िंग का बड़ा हिस्सा पेशेवर मजबूरी है। ख़बरों की दुनिया से ताल्लुक़ है तो, तमाम अख़बारों, न्यूज़ एजेंसीज़ और मैग़्ज़ीन्स के वेब-मोबाइल एडिशन्स को खंगालता रहता हूं। पढ़ने का शौक़ है तो तमाम आर्टिकिल या अपनी पसंद के विषयों से जुड़े संदर्भों के लिए भी इंटरनेट पर जाता हूं। आजकल ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का ज़माना है तो, लेन-देन का बड़ा काम भी, इंटरनेट और मोबाइल इंटरनेट के ज़रिए ही  होता है।



यानी, इंटरनेट पर बने रहना पेशेगत और प्राइवेट ज़िंदगी की ज़रूरत सा बन गया है। और इसी नेट सर्फ़िंग के चलते ऑनलाइन शॉपिंग की ऐसी लत लगी कि कई बार न चाहते हुए भी कुछ न कुछ ख़रीद लिया। इसके लिए ज़रूरी नहीं होता कि मैं फ्लिपकार्ट या अमेज़न की वेबसाइट या मोबाइल एडिशन खोलूं...कई बार पेज तो मैंने टाइम्स ऑफ इंडिया या फिर पाकिस्तान के अख़बार डॉन का खोला...मग़र, उस वेबपेज के किसी कोने पर मेरी पसंद की चीज़ों का वेब विज्ञापन चिपका दिखा...ख़ास तौर से जूतों का...




पिछले दिनों लुई फिलिप ब्रांड के कई जूते ख़रीदे, जोकि उनके अपने ब्रैंड स्टोर ट्रेंडइन पर मैंने देखे थे। इनका ऑनलाइन ऑर्डर देने के कुछ दिनों बाद से ही, मैं आउटलुक मैग्ज़ीन का पेज खोलूं या फिर सीएनएन का...या फिर फेसबुक पेज ही क्यों न लॉग इन करूं...मुझे हर जगह ट्रेंडइन वेबसाइट और उसपे दिलकश जूतों की तस्वीरें दिखाई देने लगीं...मानों ये तस्वीरें मुझसे कह रही हैं, कि नया जूता आया है, ख़रीद डालो...फलां वाला शू तुम्हारे पास नहीं, वो ले लो ट्रेंडइन पर...



पहले कभी-कभार दिखने वाला ये विज्ञापन, अब तो भूत के माफ़िक मेरे पीछे पड़ गया था। इस विज्ञापन ने ऐसा दबाव बनाया कि न चाहते हुए भी मैंने दो जोड़ी जूते ख़रीद डाले, ख़ुद को समझाने वाले तर्क देकर।

फिर, मैंने एक दिन जबॉन्ग पोर्टल से पेपे की एक जींस ख़रीदी। और उसके बाद तो मानो मुझ पर क़यामत ही आ गयी। मैं जो भी पेज खोलूं, उसमें जबॉन्ग का विज्ञापन, कैलेंडर की तरह लटकता दिखे। पेपे जींस के नए से नए स्टाइल के बारे में बताते हुए, मुझे चिढ़ाते हुए कि फलां जींस तुम्हारे पास नहीं। इस कलर की जींस भी ले ही डालो...फेसबुक खोलूं तो वहां पर ट्रेंडइन और जबॉन्ग दोनों के ही विज्ञापन लटकते दिखें...दोनों ही विज्ञापन भूत की तरह यूं मेरे पीछे पड़े कि इंटरनेट पर जाने से ही वहशत होने लगी। हमेशा ये डर तारी रहने लगा कि कहीं कुछ ख़रीद न लूं...मग़र बात यहीं तक रहती तो ठीक था। स्मार्ट फोन इस्तेमाल करता हूं तो उसपे जो भी पेज खोलूं, वहां ये जींत-जूतों के विज्ञापन पीछे पड़ गए। हाल ये हो गया कि ये विज्ञापन मेरे साए की तरह चलने लगे। जहां भी जाऊं, मेरे सामने लटकते दिखें। चीखते लगें कि फलां चीज़ अब तक क्यों नहीं ख़रीदी भला

मुझे समझ में ही नहीं आया कि आख़िर ऐसा क्यों हो रहा है, मेरे शॉपिंग प्रेफरेंस की जानकारी, कैसे इंटरनेट को हो रही है, कैसे मेरी हर सर्फ़िंग पर वो विज्ञापन सामने आ रहे हैं, जैसे सामान मैं ऑनलाइन ख़रीद चुका हूं। उलझन बड़ी थी और जवाब सूझ नहीं रहा था। तभी मैंने यूरोप की एक ख़बर पढ़ी।

ख़बर ये थी कि यूरोप में 25 हज़ार लोगों ने एक युवक की अगुवाई में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर मुक़दमा ठोका है। ऑस्ट्रिया के रहने वाले, मैक्स श्रेम्स नामक इस युवक की अगुवाई वाले ग्रुप का आरोप है कि फेसबुक उनकी निजता में लगातार दखल दे रहा है और उनकी जासूसी भी कर रहा है।



ख़बर देखी तो मेरा माथा ठनका, आख़िर फ़ेसबुक कैसे लोगों की प्राइवेसी में दखल दे रहा है। भाई, फेसबुक तो बोलने बतियाने, व्यंग करने, दोस्तों को छेड़ने, दुश्मनों पर भड़ास निकाले, अपनी ज़िंदगी के हसीन पल और तस्वीरें शेयर करने का अड्डा है, आख़िर ये फेसबुक जासूस कैसे बन गया। फिर मैंने फेसबुक पर हुए मुक़दमे की तफ्सील से मालूमात हासिल की। मैक्स श्रेम्स नाम ऑस्ट्रियाई युवक ने एक इंटरव्यू में कहीं बताया है कि फेसबुक, उन लोगों की तो जासूसी कर ही रहा है जो उस पर एक्टिव हैं। उन लोगों की खुफियागीरी भी फेसबुक कर रहा है जिनका फेसबुक से कोई वास्ता नहीं, पर वो इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। हालांकि ये बात मुश्किल से कुछ ही लोगों पर लागू होगी क्योंकि आज जो इंटरनेट इस्तेमाल करता है वो फेसबुक पर है।

ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में फेसबुक पर ठोके गए इस मुक़दमे में फेसबुक के यूरोप स्थित हेडक्वार्टर को आरोपी बनाया गया है। फेसबुक का यूरोप में हे़डक्वार्टर आयरलैंड की राजधानी डब्लिन में है। और इस सेंटर से फेसबुक का अस्सी फ़ीसदी काम संचालित होता है। अमेरिका और कनाडा के फेसबुक यूज़र्स के लिए अमेरिका में सेंटर है। बाक़ी दुनिया में फेसबुक का संचालन इसी डब्लिन वाले हेडक्वार्टर से हो रहा है। यानी, डब्लिन में बैठे-बैठे फेसबुक के सिस्टम मैनेजर, यहां हिंदुस्तान में  हमारी जासूसी कर रहे हैं।



यूरोप में फेसबुक पर हुए इस मुक़दमे में 25 हज़ार लोग तो शुरुआती तौर पर शामिल हैं। इनके अलावा पचास हज़ार लोग और भी हैं जो निजता के हनन का आरोप फेसबुक पर लगा रहे हैं और मुक़दमे में आगे चलकर पार्टी बनेंगे।

इसी बीच यूरोप के देश बेल्जियम में प्राइवेसी के नियमों की रखवाली करने वाली संस्था ने एक सर्वे कराया और उसमें ये पाया कि फेसबुक, आपकी इंटरनेट सर्फ़िंग पर खुफिया निगाह रखता है। आप कौन से पेज विज़िट कर रहे हैं, इंटरनेट पर क्या कर रहे हैं। हर गतिविधि पर फ़ेसबुक की खुफिया निगाह है। 

बेल्जियम की ये रिपोर्ट आई तो पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया। फेसबुक पर यूरोप में पाबंदी लगाने की मांग की जाने लगी।

पश्चिमी देशों में प्राइवेसी का कॉन्सेप्ट, एकदम अलग है। प्राइवेट स्पेस में किसी का दखल उन्हें बर्दाश्त नहीं। हमारी तरह नहीं कि खाना-पीना, स्नान-ध्यान सब सार्वजनिक स्थान पर। वहां तो इंटरनेट सर्फ़िंग के लिए भी प्राइवेसी लॉ है, जिसके उल्लंघन का आरोप फेसबुक पर लगा है।

आज, सोशल नेटवर्किंग साइट्स का चलन बड़ा अपमार्केट है। वो सूचना के आदान प्रदान का मुफ्त माध्यम है, उसमें रफ़्तार भी है और धार भी। फ़ेसबुक तो आशुकवियों से लेकर शौकिया फोटोग्राफर्स और पंचायतबाज़ों से लेकर एजेंडेबाज़ों का बड़ा अड्डा है। और हिंदुस्तानियों की खुले विचार, खुले दिल की आदत के चलते आज निजी ज़िंदगी की बहुत सी बातें फेसबुक पर शेयर की जा रही हैं।

मग़र यूरोप का मामला अलग है। यहां लोग सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी अगर हैं तो चाहते हैं कि उनकी निजता में कोई दखल न हो। मग़र फ़ेसबुक पर यही करने का आरोप है। ये आरोप और भी गंभीर तब हो गया, जब अमेरिका के नागरिक एडवर्ड स्नोडेन ने अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की पोल खोली। स्नोडेन के दावों पर यक़ीन करें तो, फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और गूगल जैसी हर इंटरनेट कंपनी, अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी NSA की ग़ुलाम है और उसके निर्देशों पर पूरी दुनिया में लोगों की निजी ज़िंदगी में ताक-झांक कर रही है। वैसे तो अमेरिका का ये तर्क है कि दुनिया में आतंकी हमले रोकने के लिए ये निगरानी ज़रूरी है। इसीलिए, एनएसए, इन इंटरनेट कंपनियों के माध्यम से दुनिया भर में अरबों लोगों की गतिविधियों पर निगाह रख रही है। 



मग़र, फेसबुक ने बेल्जियम के प्राइवेसी वाचडॉग की रिपोर्ट के जवाब में जो तर्क दुनिया के सामने रखे हैं, वो और भी डराने वाले हैं। फेसबुक ने ये बात मानी है कि वो न सिर्फ़ अपने एक्टिव मेम्बर्स की निगरानी करता है, बल्कि ऐसे लोगों के डेटा भी जमा करता है जो इंटरनेट तो प्रयोग करते हैं मग़र फेसबुक पर नहीं हैं। फेसबुक के यूरोपीय कारोबार के वाइस प्रेसीडेंट रिचर्ड एलेन ने अपनी कंपनी के आधिकारिक पेज पर लिखा कि बेल्जियम की रिपोर्ट कई मामलों में ग़लत है। पर एलेन ने ये माना कि वो इंटरनेट यूज़र्स के वेब इम्प्रेशन के डेटा इकट्ठे करते हैं। 

वेब इम्प्रेशन का मतलब ये है कि आपने इंटरनेट पर कौन से पेज विज़िट किए, कौन से डेटा प्रयोग किए, किस वेबसाइट पर आपकी क्या गतिविधि रही, इससे संबंधित जानकारी। इंटरनेट कूकीज़ के माध्यम से ये जानकारी फेसबुक के सर्वर पर पहुंच रही है, हर पल।

इस बात को कुछ ऐसे समझिए। मेरे अपने तजुर्बे से। मैंने पिछले दो हफ़्तों में पेपरफ्राई नामक वेबसाइट पर बेड, लकड़ी के दरवाज़े, शू रैक और मैट्रेस तलाशे। मैंने कुछ ख़रीदा नहीं...मग़र मेरे केवल पेज सर्फिंग के बाद पेपरफ्राई के प्रोडक्ट्स के विज्ञापन वाले ई मेल मे मेलबॉक्स में आने लगे। यही नहीं, ट्रेंड इन और जबॉन्ग की जगह पेपरफ्राई का ऐड अब उन वेब पेजेस पर लटका दिखने लगा जिनको मैं विज़िट करता हूं नियमित रूप से इंटरनेट पर। कुछ दिन बीते ही थे कि मेरे फेवरेट वेबसाइट पेजेस पर पेपरफ्राई की ही तरह की कंपनी अर्बन लैडर के विज्ञापन नज़र आने लगे। अब पेपरफ्राई अगर मध्यम वर्ग की टिम्बर प्रोडक्ट की ऑनलाइन दुकान थी अर्बन लैडर रईसों वाली कैटेगरी की ऑनलाइन शॉप थी। 





कुछ यही हाल मेरे जूतों के शौक़ को लेकर भी हुआ। मैंने लुई फिलिप के जूते ऑनलाइन ख़रीदे थे, जो अपर मिडिल क्लास लेवल का ब्रांड है। उसके कुछ दिनों बाद ही मेरे वेब पेजेस पर इलीट शू ब्रैंड रूश (RUOSH) के विज्ञापन नज़र आने लगे थे और ये इतने ललचाऊ थे कि मेरा बर्ताव एक नशेड़ी जैसा हो गया था और न ज़रूरत थी और न पैसे, मग़र जैसे तैसे करके भी मैंने रूश का एक जोड़ी जूता ख़रीद ही लिया था.


फेसबुक के वाइस प्रेसीडेंट रिचर्ड एलेन ने अपने बचाव में जो तर्क दिए वो तो और भी डराने वाले हैं। एलेन ने अपनी पोस्ट में लिखा कि दूसरी कंपनियां इस तरह से वेब यूज़र की ट्रैकिंग करती हैं, यानी इंटरनेट प्रयोग करने वाले का पीछा करती हैं। मग़र फेसबुक तो वेब इम्प्रेशन मात्र लेता है और अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में ये स्पष्ट भी कर देता है कि वो आपके नेट सर्फ़िंग के डेटा का प्रयोग कैसे करेगा...अब मैं यक़ीनी तौर पर ये कह सकता हूं कि हिंदुस्तान में सौ में शायद एक भी फेसबुक यूज़र ऐसा नहीं होगा जिसने फेसबुक की प्राइवेसी पॉलिसी को पढ़ा हो। मैं भी अपवाद नहीं, मैंने भी नहीं पढ़ा है। रिचर्ड एलेन ने अपने बचाव के तर्क में ये भी बताया कि केवल फेसबुक ही नहीं, गूगल, याहू और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां भी आपके इंटरनेट इस्तेमाल की कूकीज़ के ज़रिए आपकी दिलचस्पी के डेटा तैयार करती हैं और फिर उनका कमर्शियल इस्तेमाल होता है। उन कंपनियों के प्रोडक्ट्स बेचने के लिए, जिनमें आपने कभी भी इंटरनेट पर दिलचस्पी दिखाई हो।

फेसबुक के वाइस प्रेसीडेंट रिचर्ड एलेन ने ये भी बताया कि दूसरी कंपनियों की तरह नहीं है फेसबुक कि चोरी छूपे ऐसा करे। वो तो फेसबुक की सुविधा लोगों को मुफ्त में दे रही है। और इसके बदले में केवल उनके वेब इम्प्रेशन लेती है, जिसकी मदद से उसके फेसबुक पेज पर उन कंपनियों और वस्तुओं के विज्ञापन दिखाए जाते हैं, जो प्रयोगकर्ता की दिलचस्पी से जुड़े हों...जैसे कि जूते वाली कंपनियां मेरे पीछे हाथ धोकर पड़ी हैं आजकल। आख़िर फेसबुक को भी तो अपना ख़र्च निकालना है, कर्मचारियों को तनख्वाह देनी है। अपने प्रोडक्ट को लगातार अपडेट करना है और नई सुविधाएं जोड़ते रहनी हैं।

फेसबुक के तर्क अपनी जगह, मग़र यूरोप के कई देश, फ्रांस, इटली, स्पेन, बेल्जियम और फिनलैंड ने फेसबुक के प्राइवेसी के नियमों की और उन पर असल ज़िंदगी में अमल की पड़ताल कर रहा है। 

यूरोपियन यूनियन ने अपने नागरिकों को चेताया है कि अगर वो अपनी निजता और इंटरनेट पर मौजूद डेटा की सुरक्षा चाहते हैं तो अपने फेसबुक अकाउंट बंद कर दें। वरना अमेरिकी खुफिया एजेंसियां, उनके घर तक आ घुसेंगी। 

अब आप ज़रा सोचें कि जब यूरोप के निजता की सुरक्षा वाले क़ानून, फेसबुक की खुफियागीरी के आगे लाचार हैं तो हिंदुस्तान का क्या हाल होगा। जहां पर प्राइवेसी का कॉन्सेप्ट भी अभी आदिम युग में है।

पिछले बरस मैंने जब प्राइवेसी पर फेसबुक पर ही एक पोस्ट लिखी थी तो मेरे ही भाई बंधु मुझे नसीहतें देने लगे थे। 

हां ये बात और है कि मेरी तरह अभी उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग की लत नहीं पड़ी, वरना उन्हें मालूम होता कि मैं किस ख़तरे की बात कर रहा हूं। आज ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल ही नहीं, खुफिया एजेंसियां और दूसरे तरह के हित साधने वाले लोग, जैसे कि आतंकी संगठन भी इंटरनेट के माध्यम से अपना असर और दखल, दूर-दूर तक पहुंचाने में लगे हैं। 

ऐसे में अगर मुझे अभी अर्बन लैडर और ट्रेंडइन के विज्ञापन भूतों की तरह सता रहे हैं तो आगे जाकर हालात और भी ख़राब हो सकते हैं, सिर्फ़ मेरे लिए ही नहीं...आपके लिए भी। 

वैसे मुख्यधारा का मीडिया, सनसनी में यक़ीन रखता है, इसीलिए उसके लिए शुक्रवार का दिन नेहरू द्वारा सुभाष चंद्र बोस के परिवार की बीस साल तक जासूसी की ख़बर के लिए महत्वपूर्ण रहा। 

मग़र, मुझे लगता है कि फेसबुक की जासूसी आने वाले दिनों में बड़ी चुनौती बनने जा रही है। तभी तो साल 2010 से ही दुनिया के कई हिस्सों में Quit Facebook अभियान चलाए जा रहे हैं।

अब फेसबुक की जासूसी के जंजाल से आप ख़ुद को कैसे बचाएंगे, ये आपको तय करना है। मेरा काम था आगाह करना, सो मैंने कर दिया।